राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रशिक्षण संपन्न
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना में राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के क्रियान्वयन तथा प्रचार-प्रसार पर सोमवार २४ अप्रैल को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सहायक प्राध्यापक छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना डॉ. बृजेश दोहरे ने नई शिक्षा नीति के सभी पक्षों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की एवं छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए पूंछे गए प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया। कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य डॉ. गिरिजेश शाक्य ने नई शिक्षा नीति में परियोजना कार्य के महत्व की जानकारी दी तथा छात्राओं को बताया कि नई शिक्षा नीति से वह अपने कैरियर किस तरह से निर्माण कर सकते है। कन्या महाविद्यालय के ग्रन्थपाल नरेश पटेल ने छात्राओं की समस्याओं को सुना तथा शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय की क्रीडा अधिकारी श्रीमती नाहिद अख्तर ने नई शिक्षा नीति अंतर्गत खेल एवं अन्य गतिविधियों में सक्रियता के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन ग्रन्थपाल नरेश पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम मुख्य रूप से डॉ. राजेश पाठक, डॉ. प्राची श्रीवास्तव, डॉ. फरीद अहमद सौदागर, डॉ. धीरेन्द्र कुमार साकेत, विवेक मिश्रा सहित समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ शामिल रहा।
Created On :   25 April 2023 10:18 AM IST