विकास संवाद समिति द्वारा संवैधानिक समितियों के सदस्यों का प्रशिक्षण आयोजित
डिजिटल डेस्क,पन्ना। विकास संवाद समिति पन्ना द्वारा जिला स्तरीय संवैधानिक समितियों का प्रशिक्षण विकास संवाद कार्यालय मेंआयोजित हुआ। जिसमें 25 गांव की समिति के 40 साथी शामिल रहे। जिसमें स्वास्थ्य एवं तदर्थ समिति, शाला प्रबंधन समिति और मातृ सहयोगिनी समितियों के सदस्यों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। सदस्यों को उनके कर्तव्य व उद्देश्यों को लेकर चर्चा कीगई। ग्राम स्तर में सभी समितियों को सक्रिय करने तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का सही तरीके से संचालित हो और वंचित वर्ग तक सभी योजनाओं का आसान तरीके से पहुँच सुनिश्चित हो सके। विकास संवाद के जिला समन्वयक रविकांत पाठक द्वारा कार्यशाला की शुरुआत में सभी का स्वागत किया एवं कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में बताया। सरकार द्वारा गाँव में आंगनबाडी, स्कूल एवं राशन दुकान का संचालन किया जा रहा है लेकिन गाँव में निगरानी के लिए सामुदायिक समूहों का गठन कर समिति बनाई गई जो योजनाओं के बेहतर संचालन के लिए कार्य करेंगे। सभी पात्र परिवार व्यक्तियों को उनका हक प्राप्त हो सकेगा।
कार्यशाला में सहजकर्ता की भूमिका रामऔतार तिवारी द्वारा निभाई गई। उनहोंने समिति के सदस्यों से उनके अनुभव समझे और ग्राम स्वास्थ्य एवं तदर्थ समिति के बारे में सदस्यों से चर्चा की। कार्यशाला को समावेस संस्था से शालिग राम योगी के द्वारा भी संबोधित किया गया। श्री पाठक ने अपने उद्बोधन में मातृ सहयोगनी समिति के बारे में सभी सदस्यों के बताते हुए कहा की मातृ सहयोगनी समिति का गठन बर्ष 2021 में विकास संवाद संस्था के माध्यम से किया गया था। तत्पचात सभी सदस्यों के साथ आगामी कार्ययोजना तैयार की गई जिसमे समिति के सदस्यों ने भूमिका निभाई। सदस्यों के द्वारा तय किया की हम अपने गाँव में समिति के सभी सदस्यों के साथ चर्चा कर गाँव के स्कुल, आंगनबाडी एवं राशन दुकान में मदद के स्वरूप सप्ताह में एक एक दिन निगरानी करने का काम करेंगे। कार्यशाला में समीना यूसुफ , छत्रसाल पटेल, रामविशाल, वैशाली, बबली, समीर, कमलाकान्त, कामना एवं प्रमोद यादव शामिल रहे।
Created On :   25 March 2023 12:34 PM IST