हितग्राही मूलक योजनाओं का जनसेवा मित्रों को दिया गया प्रशिक्षण  

Training given to public service friends on beneficiary oriented schemes
हितग्राही मूलक योजनाओं का जनसेवा मित्रों को दिया गया प्रशिक्षण  
पन्ना हितग्राही मूलक योजनाओं का जनसेवा मित्रों को दिया गया प्रशिक्षण  

डिजिटल डेस्क,पन्ना। मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत जिला पन्ना के 74 जनसेवा मित्रों को महाविद्यालय में संचालित समस्त हितग्राही योजनाओं के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विषय विशेषज्ञ रिसोर्स पर्सन के रूप में महाविद्यालय के  प्राचार्य डॉ. एच. एस. शर्मा जी के मार्गदर्शन में प्रभारी प्राचार्य डॉ. ऊषा मिश्रा द्वारा डॉ. मनोरमा गुप्ता विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र एवं डॉ. आर. एम. दत्ता विभागाध्यक्ष प्राणी शास्त्र को नियुक्त किया गया था। यह प्रशिक्षण सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र , आजीविका भवन बाईपास रोड में आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण में डॉ. मनोरमा गुप्ता ने महाविद्यालय में संचालित  गांव की बेटी योजना प्रतिभा किरण योजना, संबल योजना मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजनाए आवास योजनाए अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति प्राचार्य प्रोत्साहन पुरस्कार योजना आदि के संबंध में पावर पॉइंट द्वारा संपूर्ण जानकारी प्रदान की। साथ ही डॉ. आर. एम. दत्ता द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, आवास योजना, सेंट्रल सेक्टर छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना से संबंधित जानकारी  एवं लाभान्वित विद्यार्थियों के आंकड़े विस्तार से प्रस्तुत किए। उक्त प्रशिक्षण द्वारा उपस्थित सभी जन सेवा मित्रों ने जानकारी हासिल की एवं वे अपने-अपने विकासखंड में जाकर हितग्राही योजनाओं के बारे में  संपूर्ण जानकारी  प्रदान करेंगे।

Created On :   11 March 2023 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story