निर्वाचन प्रत्याशियों के व्यय लेखा की जांच के लिए दिया गया प्रशिक्षण, प्रत्याशियों को निर्वाचन के लिए नए खोले गए बैंक खाते से ही समस्त निर्वाचन व्यय करने को कहा गया 

Training given to check the expenditure account of the election candidates, the candidates were asked to spend all the election expenditure from the newly opened bank account for the election.
निर्वाचन प्रत्याशियों के व्यय लेखा की जांच के लिए दिया गया प्रशिक्षण, प्रत्याशियों को निर्वाचन के लिए नए खोले गए बैंक खाते से ही समस्त निर्वाचन व्यय करने को कहा गया 
उत्तर प्रदेश निर्वाचन प्रत्याशियों के व्यय लेखा की जांच के लिए दिया गया प्रशिक्षण, प्रत्याशियों को निर्वाचन के लिए नए खोले गए बैंक खाते से ही समस्त निर्वाचन व्यय करने को कहा गया 

डिजिटल डेस्क, भदोही। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के निर्वाचन में प्रतिभाग कर रहें समस्त प्रत्याशियों के व्यय लेखा की जांच की प्रक्रिया के संबंध में मंगलवार को मुख्य कोषाधिकारी एक सदस्य जिला स्तरीय व्यय अनुश्रवण धर्मेन्द्र पति त्रिपाठी द्वारा कोषागार कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी द्वारा सभी व्यय समीक्षा अधिकारियों एवं उनसे संबद्ध कर्मचारियों को विस्तार में बताया गया कि व्यय लेखा की जांच करते समय यह सुनिश्चित किया जाए। प्रत्याशियों द्वारा समस्त व्यय उनके द्वारा निर्वाचन के उद्देश्य से खोले गए खाते से ही होना चाहिए। सभी निकायवार व्यय समीक्षा अधिकारियों को अवगत कराया गया। निर्वाचन परिणाम घोषित होने के 3 माह के अन्दर निर्वाचन व्यय लेखा, मय शपथ पत्र एवं स्वप्रमाणित बिल एवं रसीद की विधिवत जांच कर लें। तत्पश्चात प्रत्याशियों द्वारा जनपद स्तरीय व्यय अनुश्रवण समिति के पास परीक्षण के लिए प्रेषित किया जाएगा। सभी निकायवार व्यय समीक्षा अधिकारियों एवं संबद्ध कार्मिकों को अपने निकाय से संबंधित आरओ की सूची व जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.एंव न.नि.) द्वारा जारी रेट लिस्ट की प्रति उपलब्ध कराई गईं।  इस मौके पर जलज नयन, त्रिभुवन प्रसाद, दुर्गेश कुमार त्रिपाठी, ज्ञानेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, शिव नारायन व सत्य नारायन व्यय समीक्षा अधिकारी व अन्य संबद्ध कर्मचारी उपस्थित रहें।

Created On :   2 May 2023 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story