जिला पंचायत सीईओ की उपस्थिति में केन्द्राध्यक्षों को दिया गया प्रशिक्षण
डिजिटल डेस्क पन्ना। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा १०वीं एवं १२वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए ४८ परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्षों एवं सहायक केन्द्राध्यक्षों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज शहर स्थित उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा, सहायक संचालक श्रीमती साधना अवस्थी, डाईट प्राचार्य रवि प्रकाश खरे, व्याख्याता प्रमोद अवस्थी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारीगण सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ द्वारा सभी केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा के आयोजन के संबध में मण्डल के दिशा-निर्देशों का बारीकी के साथ अध्ययन करते हुए उन्हें समझने और शंकाओं का समाधान करने के संबध में निर्देश दिए गए तथा कहा गया कि परीक्षाओं का आयोजन निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो इसमें केन्द्राध्यक्षों की अहम भूमिका है। इसीलिए परीक्षाओं में केन्द्राध्यक्षों को नियम-निर्देशों का प्रतिबद्धता के साथ पालन हो यह सुनिश्चित करना होगा। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षकों द्वारा परीक्षा के आयोजन को लेकर नियम-निर्देशों के साथ व्यवहारिक समस्याओं और परेशानियों का समाधान किस तरीके से किया जाये इसके संबध में जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया गया।
Created On :   24 Feb 2023 4:22 PM IST