- Home
- /
- स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के...
स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर महानगरपालिका द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय नागरी स्वास्थ्य मिशन के तहत महिला स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष एवं समिति सदस्यों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का आयोजन आयुक्त एवं प्रशासक विपिन पालीवाल के मार्गदर्शन में किया गया तथा तीन दिवसीय प्रशिक्षण बजाज पॉलिटेक्निक में आयोजित किया जाएगा। इसमें विशेषज्ञ मार्गदर्शक के माध्यम से मार्गदर्शन करने के साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं द्वारा निर्देशित मुख्य रूप से प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना के तहत आभा कार्ड, ई गोल्ड कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, टीबी मुक्त मिशन, गोवर और रूबेला टीकाकरण अभियान के साथ-साथ डायबिटीज व ब्लड प्रेशर आदि विषयों पर मार्गदर्शन दिया जा रहा है। स्वास्थ्य देखभाल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से विभिन्न प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं। इस अवसर पर मनपा चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वनिता गर्गेलवार, डॉ. नयना उत्तरवर, डॉ. अर्वा लाहिरी, डॉ. योगेश्वरी गाडगे, डॉ. प्राची खैरे, डॉ. नरेंद्र जनबंधु, आशा कार्यकर्ता एवं महिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष एवं समिति सदस्य उपस्थित थे।
Created On :   26 Dec 2022 2:54 PM IST