नासिक रोड रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरी रेल, तीन यात्री घायल - हेल्पलाइन नंबर जारी

Train derailed, major accident averted
नासिक रोड रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरी रेल, तीन यात्री घायल - हेल्पलाइन नंबर जारी
महाराष्ट्र नासिक रोड रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरी रेल, तीन यात्री घायल - हेल्पलाइन नंबर जारी

डिजिटल डेस्क, नासिक। मुंबई से बिहार की ओर जा रही एलटीटी-जयनगर पवन एक्सप्रेस (11061) के 11 डिब्बे नासिक रोड रेलवे स्टेशन के पास शिंगवे बहुला पोल क्रमांक 171/ 31 के पास दोपहर तीन बजकर दस मिनट पर अचानक पटरी से उतर गए हुए। बताया जा रहा है कि हादसे में 3 यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं। भुसावल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्टाफ और दुर्घटना राहत गाडी (एआरटी) के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने घटनास्थल पहुंच कर राहत कार्य किया। एआरटी के माध्यम से ट्रेन के यात्रियों को नासिक रोड रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया। 

जानकारी के अनुसार रविवार को 11061 डाउन लोकमान्य तिलक टर्मिनस - जयनगर पवन एक्सप्रेस सुबह 11.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना हुई। दोपहर तीन बज कर दस मिनट पर जब ट्रेन नासिक जिले के लहवित एवं देवलाली के मध्य डाउन मार्ग पर पहुंची, तभी अचानक 11 डिब्बे पटरी से उतर गए।  बताया जा रहा है कि हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है किंतु तीन यात्रियों के घायल होने की खबर है। हालांकि एक खबर यह भी आ रही थी कि, इस हादसे में एक यात्री की मृत्यु हुई है, लेकिन रेल अधिकारियों अधिकृत रूप से इस बात की पुष्टि नहीं की है। 

इस हादसे के बाद डाउन ट्रैक का रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया, जबकि अप ट्रैक से ट्रेनें सुचारू रूप से चल रही थी।

मुंबई सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि, घटना के बाद सभी यात्रियों को नासिक रोड रेलवे स्टेशन ले जाया गया, जहां से उनके आगे के सफर की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही ट्रैक से बागियों को हटाने का कार्य भी शुरू हो चुका है। 

- मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों पर असर
रद्द की गई ट्रेनें
17612 सीएसएमटी - एनईडी जेसीओ 03/04/2022, 17611 एनईडी - सीएसएमटी जेसीओ 04/04/2022, 12145 एलटीटी - पुरी जेसीओ 03/04/2022, 12146 पुरी - एलटीटी जेसीओ 05/04/2022, 12111 सीएसएमटी - एएमआई जेसीओ 03/04/2022, 12112 एएमआई- सीएसएमटी जेसीओ 03/04/2022 को रद्द कर दिया गया है।
- मार्ग परिवर्तन-
12143 एलटीटी - एसएलएन जेसीओ 03/04/2022 को वसई रोड से सुरत होते हुए जलगांव की तरफ परिवर्तित किया गया है। 

हेल्पलाइन नंबर-
सीएसएमटी- 022-22694040, सीएसएमटी- 022-67455993, नासिक रोड - 0253-2465816, भुसावल - 02582-220167, 54173 आपदा प्रबंधन कक्ष।

 

 

 

Created On :   3 April 2022 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story