बाारिश से गड़चिरोली जिले के 16 मार्गों से आवाजाही ठप

Traffic stalled on 16 routes of Gadchiroli district due to rain
बाारिश से गड़चिरोली जिले के 16 मार्गों से आवाजाही ठप
आफत बाारिश से गड़चिरोली जिले के 16 मार्गों से आवाजाही ठप

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। दो दिनों की मूसलाधार बारिश से गड़चिरोली जिले में एक बार फिर बाढ़ की स्थिति निर्माण हाे गयी है। सोमवार सुबह से भामरागढ़ से सटी पर्लकोटा समेत कुरखेड़ा तहसील की सती नदी पूरी तरह उफान पर होने से दोनों तहसीलों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जिले के विभिन्न 16 स्थानों की यातायात सुबह से पूरी तरह ठप होने की जानकारी मिली है। इस वर्ष लगातार चौथी बार पर्लकोटा नदी उफान पर होने से भामरागढ़ वासियों की मुसीबतें और बढ़ गयी है। 
मौसम विभाग ने आगामी 2 दिनों तक जिले के विभिन्न स्थानों पर मूसलाधार बारिश की संभावना व्यक्त की है।  रविवार रात से जिले में  तेज बारिश जारी है। मौसम विभाग ने बीते चौबिस घंटों में एकमात्र गड़चिरोली शहर में रिकार्ड तोड़ 195.8 मिमी बारिश दर्ज की है। लगातार हो रहीं बारिश के कारण भामरागढ़ की पर्लकोटा नदी एक बार फिर सीमा रेखा के बाहर चली गयी है।  नदी के पुल पर पांच फीट तक पानी चढ़ जाने से भामरागढ़-आलापल्ली महामार्ग की यातायात सुबह से ठप पड़ी है। उधर कुरखेड़ा तहसील की सती नदी भी उफान पर होने से अनेक स्थानों की यातायात प्रभावित हुई है। बाढ़ के कारण सोमवार सुबह से गड़चिरोली-गुरवला, माड़ेमुल-रानमुल, चांदाला-कुंभी, धानोरा-सोड़े, पेंढ़री-पखांजुर, साखरा-कारवाफा, पोटेगांव-देवापुर, साखरा-चुरचुरा, बामणी-उसेगांव, धानोरा-चातगांव, टेकड़ाताला-कंबालपेठा, लाहेरी-बिनागुंड़ा, आलापल्ली-ताड़गांव-भामरागढ़, आसरअल्ली-सोमनपल्ली, कुरखेड़ा-कोरची और गड़चिरोली-धानोरा महामार्ग की यातायात पूरी तरह बंद पड़ गयी है। वर्तमान में लगातार बारिश जारी होने से जिले का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।  
 

Created On :   13 Sept 2022 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story