- Home
- /
- सड़क के बीचोंबीच लगे बिजली के खंभों...
सड़क के बीचोंबीच लगे बिजली के खंभों से यातायात अवरुद्ध

By - Bhaskar Hindi |20 Jun 2022 7:16 AM
लोगों को हो रही परेशानी सड़क के बीचोंबीच लगे बिजली के खंभों से यातायात अवरुद्ध
डिजिटल डेस्क, धानोरा(गड़चिरोली)। शहर के कुछ वार्डों में सड़क के बीचोंबीच बिजली के खंभे हैं, जिससे दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है। सड़क के बीच बिजली खंभे को हटाने की मांग नागरिको द्वारा की जा रही है। सड़कों पर भी वाहनों का भारी आवागमन रहता है। दोपहिया, चौपहिया वाहनों की आवाजही रहती है किंतु सड़क के बीचोंबीच खड़े खंभे के करण यातायात में रुकावट निर्माण हो रही है। वहीं कुछ जगह सड़कों की दयनीय अवस्था हुई है। सड़कों पर अतिक्रमण भी बढ़ा है। जिसका खामियाजा वाहनधारक व नागरिकों को सहन करना पड़ रहा है। वरिष्ठ अधिकारी ध्यान देकर सड़कों पर स्थित बिजली खंभे हटाने की मांग नागरिकों द्वारा हो रही है किंतु इस ओर बिजली विभाग की अनदेखी नजर आ रही है।
Created On : 20 Jun 2022 12:46 PM
Next Story