- Home
- /
- अवैध रेत ले जा रहा ट्रैक्टर पलटा
अवैध रेत ले जा रहा ट्रैक्टर पलटा
डिजिटल डेस्क, चांदुर बाजार (अमरावती)। चांदुर बाजार तहसील में होने वाला अवैध उत्खन्न व यातायात पर प्रतिबंध लगाने के लिए नियुक्त दल से बचकर रेत का अवैध यातायात कर रहा ट्रैक्टर बीच रास्ते में पलट गया। सौभाग्य से दुर्घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ। दुर्घटना मंगलवार 29 नवंबर को सुबह 8.30 बजे के दौरान कुरल पूर्णा से जवला शहापुर मार्ग पर घटित हुई। जनकारी के अनुसार ग्राम फुबगांव निवासी निलेश पलसपगार अपना लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर में अवैध रेत का यातायात कर रहा था। ट्रैक्टर जब्त कर चांदुर बाजार पुलिस थाने में लगाने के लिए ले जाते समय राजस्व विभाग के अधिकारियों से बचकर ट्रैक्टर लेकर भागते समय वह ट्रैक्टर बीच रास्ते में ही पलट गया। पुलिस व राजस्व प्रशासन ने घटनास्थल का पंचनामा किया। कुरल के पटवारी ने चांदुर बाजार पुलिस थाने में घटना की शिकायत दर्ज की। शिकायत पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक-मालक निलेश पलसपगार के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई में नायब तहसीलदार प्रथमेश मोहोड़, पटवारी हरीश तलकीत, भारत पर्वतकर, प्रतीक चव्हाण, सानप व पुलिस सिपाही सुनील मलातपुरे का सहभाग था।
Created On :   30 Nov 2022 3:31 PM IST