रेत तस्करी करते ट्रैक्टर व टिप्पर पकड़ाया

Tractor and tipper caught smuggling sand
रेत तस्करी करते ट्रैक्टर व टिप्पर पकड़ाया
राजस्व विभाग की कार्रवाई रेत तस्करी करते ट्रैक्टर व टिप्पर पकड़ाया

डिजिटलल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली)।  देसाईगंज राजस्व प्रशासन की टीम ने दो अलग-अलग घटनाआंे में रेत की तस्करी कर रहे एक ट्रैक्टर और एक टिप्पर को जब्त कर लिया है। रेत की तस्करी वैनगंगा नदी घाट से हो रही थी।   प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात वैनगंगा नदी घाट से रेत की तस्करी शुरू होने की जानकारी राजस्व विभाग के अधिकारियों को मिली।

जानकारी के मिलते ही विभाग की टीम ने तुलशी (कोकड़ी) मार्ग पर जाल बिछाकर टिप्पर क्रमांक एम. एच. 33 टी. 2817 रोककर जांच की।  इस समय टिप्पर में रेत पायी गयी, मात्र वाहन चालक के पास रेत की किसी प्रकार की टीपी उपलब्ध नहीं थी, जिसके कारण टीम ने टिप्पर को जब्त कर लिया। यह टिप्पर देसाईगंज निवासी शैलेश नाकाड़े का बताया गया है। वहीं दूसरी घटना में मंगलवार की सुबह 10 बजे के दौरान जुनी वड़सा महामार्ग पर राजस्व विभाग की टीम ने जाल बिछाकर रेत से भरी एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। यह ट्रैक्टर पंकज पाटील की बतायी गयी है। दोनों ट्रैक्टर मालिकों पर जुर्माने की कार्रवाई की गयी। 


 

Created On :   16 Feb 2022 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story