भीषण गर्मी से पर्यटन भी प्रभावित , ताड़ोबा सफारी की बदली समयसारिणी
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। भीषण गर्मी के लिए पहचाने जानेवाले चंद्रपुर में विगत कुछ दिनों से पारा 43 डिसे पार हो गया है। इसका परिणाम जनजीवन पर हुआ है। साथ ही बाघों का घर कहे जानेवाले ताड़ोबा अंधारी बाघ प्रकल्प के पर्यटन भी इसका असर होने के चलते ताड़ोबा प्रबंधन ने सफारी के समय में बदलाव कर दिया। इस संबंध में 19 अप्रैल को ताड़ोबा अंधारी बाघ प्रकल्प के कोअर के उपसंचालक एन.वी.काले ने मोहर्ली, ताड़ोबा, कोलारा, कोलसा वनपरिक्षेत्र अधिकारी को पत्र से सूचित किया है कि, बढ़ती उष्णता को देखते हुए पर्यटन सफारी के लिए 20 अप्रैल से समय में बदलाव किया जा रहा है। सुबह की फेरी सुबह 5.30 से 9.30 बजे तक और शाम की फेरी 3 बजे से 7 बजे तक रहेगी। यह आदेश 20 अप्रैल से अगले आदेश तक लागू रहेगा।
पर्यटक हो रहे पसीने से तरबतर
बता दंे कि, 1 मार्च से 30 जून तक सफारी सुबह 6 से 10 बजे तक और शाम को 2.30 से 6.30 तक होती है किंतु पिछले सप्ताहभर से विदर्भ में उष्णता काफी बढ़ गई है। उसमें भी चंद्रपुर पिछले कुछ दिनों से विदर्भ और राज्य में सर्वाधिक गर्म रह रहा है। लू चलने से लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। अधिकांश बाहरी जगह से आनेवाले पर्यटक चंद्रपुर की गर्मी देखकर हाय ये गर्मी कहते हुए पसीने से तरबतर हो रहे हैं।
पर्यटक लू का शिकार न बने, इसलिए सफारी के समय में बदलाव किया गया है।
अगले कुछ दिन ताड़ोबा फुल
ग्रीष्मकाल के दिनों में बाघ जैसे वन्यजीव दिखने के लगभग शत प्रतिशत आसार रहते हंै। ऐसे में इन दिनों ताड़ोबा हाऊसफुल रहता है। यहां देश के विविध कोनों के साथ विदेशों से भी पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं। ऐसे में इस सप्ताह ताड़ोबा के 7 गेट लगभग हाऊसफुल ही हंै। साथ ही अगले कुछ समय भी लगभग यही स्थिति रहेगी। ताड़ोबा ऑफिस से बताया गया कि, अगले कुछ दिनों की ताड़ोबा सफारी बुकिंग लगभग हाऊसफुल ही है।
Created On :   20 April 2023 4:21 PM IST