- Home
- /
- टोल फ्री नं. 9953654555 से कोविड-19...
टोल फ्री नं. 9953654555 से कोविड-19 की नि:शुल्क जानकारी प्राप्त करें
डिजिटल डेस्क, खण्डवा। मध्यप्रदेश के चार आकांक्षी जिलों खण्डवा, बड़वानी, राजगढ़ और गुना में जिलों में इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम के माध्यम से कोविड-19 की सही जानकारी सही समय पर नागरिकों तक पहुच सके, इसके लिए इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पॉंन्स सिस्टम प्रारंभ किया गया है। इस प्रणाली का उद्देश्य कोविड-19 की महत्वपूर्ण जानकारी अति संवेदनशील तथा दूरस्थ इलाकों में रहने वाली जनसंख्या तक पहुंचाना है, जैसे कि बार-बार अच्छी तरह से हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, लक्षण होने पर नजदीकी जाँच केन्द्र पर जाना, गलत जानकारी एवं अफवाहों से दूर रहना, इत्यादि। इस संदेश प्रणाली के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों सहित बुजु़र्गो एवं विकलांग लोगों की देखभाल सहित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी एवं उन्हें उचित स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जोडा जायेगा। इस नई पहल का शुभांरम्भ प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री फैज अहमद किदवई द्वारा किया गया। प्रमुख सचिव ने आईवीआरएस की महत्ता को समझाते हुये बताया कि यह प्रणाली जनता तक जानकारी पहुचाने में अत्यधिक सहायक होगी। यह कार्यक्रम USAID Nishtha संस्था तथा मध्यप्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयासों से प्रारंभ किया गया है। इस पहल के अंतर्गत खंडवा जिले का टोल फ्री न. 9953654555 स्थापित किया गया है। जिले के नागरिक अब इस टोल फ्री नं. पर मिस्ड कॉल करके इस नि:शुल्क सेवा का लाभ उठा सकती है। मिस्ड कॉल देने के बाद एक कॉल प्राप्त होगा, जहाँ लोग कोविड-19 पर नवीनतम जानकारी, सरकार की योजनाओ के साथ विशेषज्ञ एवं चिकित्सको से जानकारी प्राप्त कर सकेगें तथा कोविड-19 से ठीक हुए लोगो के अनुभव भी सुन सकेगें। यह सेवा एक विकल्प भी प्रदान करती है, जहाँ लोग इस माध्यम से अपने अनुभव और शिकायत साझा कर सकते है जिन्हें समय-समय पर संबोधित किया जायेगा। आज ही टोल फ्री नं. डायल करे और घर बैठे कोविड-19 के संबंध में सभी सही जानकारी प्राप्त करें ।
Created On :   28 July 2020 3:34 PM IST