तोड़ू दस्ते ने हटाया धार्मिक स्थल का अतिक्रमण, गरमाया माहौल

Todu squad removed the encroachment of the religious place, the atmosphere heated up
तोड़ू दस्ते ने हटाया धार्मिक स्थल का अतिक्रमण, गरमाया माहौल
अमरावती तोड़ू दस्ते ने हटाया धार्मिक स्थल का अतिक्रमण, गरमाया माहौल

डिजिटल डेस्क, अमरावती ।  राजापेठ थाना अंतर्गत बेलपुरा में सड़क किनारे धार्मिक स्थल के लिए चबूतरा बनाया गया था। बुधवार की दोपहर मनपा के अतिक्रमण के तोडू दस्ते ने उसे तोड़कर हटा दिया।  इस अवसर पर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त था। जानकारी के मुताबिक राजापेठ थाना क्षेत्र के बेलपुरा में सड़क किनारे लोगों ने धार्मिक स्थल के लिए चबूतरा बनाया था। इसको लेकर एक अज्ञात महिला की शिकायत पर बुधवार को अतिक्रमण विभाग के अधिकारी द्वारा चबूतरा हटाने की कार्रवाई शुरू होते ही स्थानीय लोग इसका विरोध करने लगे, इससे परिसर में तनाव पैदा हो गया। राजापेठ पुलिस के कड़े बंदोबस्त में चबूतरा तोड़कर हटाया गया। कार्रवाई के बाद भी पुलिस का बंदोबस्त लगा रहा।
 

Created On :   4 May 2023 10:04 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story