तंबाकू की तस्करी करने वाले पकड़ाए, 26 लाख 46 हजार का माल जब्त

Tobacco smugglers caught, goods worth 26 lakh 46 thousand seized
तंबाकू की तस्करी करने वाले पकड़ाए, 26 लाख 46 हजार का माल जब्त
कार्रवाई तंबाकू की तस्करी करने वाले पकड़ाए, 26 लाख 46 हजार का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)।  छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव क्षेत्र से कुरखेड़ा परिसर में बड़े पैमाने पर हो रही सुगंधित तंबाकू की तस्करी की जानकारी मिलते ही कुरखेड़ा पुलिस ने गोठणगांव क्रासिंग पर नाकाबंदी कर पिक-अप बोलेरो समेत 26 लाख 46 हजार 800 रुपए का तंबाकू जब्त कर लिया है। मंगलवार की रात 9.30 बजे के दौरान की गई इस कार्रवाई में सुगंधित तंबाकू तस्कर आरमोरी तहसील के वैरागढ़ निवासी सलीम माखानी और राजनांदगांव जिले के बोगाटोला निवासी साधु गावडे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से सुगंधित तंबाकू की तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया है। 
पुलिस सूत्राें से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात कुरखेड़ा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुगंधित तंबाकू पहुंचने की जानकारी पुलिस को मिली। जानकारी के मिलते ही कुरखेड़ा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी साहिल झरकर और थानेदार अभय आष्टेकर के मार्गदर्शन में पुलिस की एक टीम को तंबाकू की तस्करी का पर्दाफाश करने का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस की इस टीम ने तहसील के गोठणगांव क्रासिंग पर नाकाबंदी की। रात करीब साढ़े नौ बजे के दौरान एक बोलेरो पिक-अप संदेहास्पद स्थिति में पाए जाने पर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली।  इस दौरान वाहन से मजा और इगल नामक सुगंधित तंबाकू पाया गया। पुलिस ने वाहन और तंबाकू कुल 26 लाख 46 हजार 800 रुपए का माल जब्त कर लिया है। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 272, 273, 188, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।  कार्रवाई पुलिस उपनिरीक्षक नारायण शिंदे, पुलिस सिपाही ललित जांभुलकर, नितीन नैताम, रूपेश कालबांधे, कन्नाके आदि ने की। मामले की जांच पीएसआई शिंदे कर रहे हैं। 

Created On :   10 March 2022 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story