दिव्यांगों की समस्या सुलझाने आयुक्त नि:शक्तजन मोबाइल कोर्ट में आज करेगें सुनवाई
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के दिव्यांगजनो की समस्याओ व शिकातयतों का निराकरण अजयगढ में रविवार दिनांक १६ अप्रैल २०२३ को मोबाइल कोर्ट से किया जायेगा। आयुक्त नि:शक्त्तजन संदीप रजक इस कोर्ट में दिव्यंागों की समस्या सुनेंगे और निराकरण करने का निर्देश देंगे। दिव्यांगो को लाभ दिलाने वाले संबंधित विभाग के अधिकारी भी कोर्ट में मौजूद रहेगें कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा नि:शक्तजन से मिले आदेश के बाद अजयगढ जनपद पंचायत परिसर में सुबह १० बजे से मोबइल कोर्ट के आयोजन के संबंध में निर्देश जारी किए है।
इन समस्याओं पर रहेगा ध्यान
आयाुक्त नि:शक्तजन के सामने कोई भी दिव्यांग व स्वजन हर तरह की शिकायत या समस्या प्रस्तुत कर सके इसमेंं दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने संबंधित शिकायत,शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश,आरक्षण से जुडी शिकायत,शासकीय रोजगार या नौकरियों में आरक्षण से जुडी शिकायत शामिल रहेगी। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम २०१६ में प्रदत्त अधिकारो से वंचित रखे जाने संबंधी शिकायत की जा सकेगी। दिव्यांगता के आधार किसी भी तरह के भेदभाव की शिकायत और अन्य शिकायत जो दिव्यांगो के अधिकारी का हनन करती हो
यह सुविधा भी मिलेगी
मोबाइल कोर्ट में जिला पंचायत,स्वास्थ्य विभाग,जिला परियोजना समन्वयक, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र,लीड बैंक मेैनेजर, नगरीय निकाय व जनपद पंचायत आदि विभागोंं को शामिल रहने के निर्देश मिले है इसके अलावा जिला मेडिकल बोर्ड का चिकित्सक दल भी रहेगा। जो दिव्यांगजनो का परीक्षण कर मौके पर ही दिव्यांगता प्रमाण जारी करेगा साथ ही एलिमको द्वारा दिव्यांगजनों को जरूरी कृत्रिम अंग,व्हील चेयर, ट्राई साइकिल,वैसाशी,श्रवण यंत्र सहित अन्य उपकरण भी उपलब्ध कराये जायेगे।
मंत्री के मुख्य आतिथ्य में दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा उपकरणों का होगा वितरण
अजयगढ में आयोजित मोबाइल कोर्ट में जहां दिव्यांगजनो की समस्याओ एवं शिकायतो का निराकरण होगा वहीं दिव्यांगजनो के लिए मेडिकल बोर्ड भी लगाया जायेगा। साथ ही साथ दिव्यांगो को उपकरणो का वितरण किया जायेगा आयोजित कार्यक्रम मध्यप्रदेश शासन के मंत्री पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होकर दिव्यांगजनो को हितलाभ प्रदान करेगे। आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण भी शामिल होगें।
Created On :   16 April 2023 2:22 PM IST