- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- कुपोषण मिटाने के लिए मैदानी अमला...
कुपोषण मिटाने के लिए मैदानी अमला सतर्कता से कार्य करे
सिंगरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने महिला बाल विकास जिला अधिकारी के साथ-साथ सभी परियोजना अधिकारियों को इस आशय का निर्देश दिये गये हैं कि अधिनस्थ मैदानी अमला एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुपोषण मिटाने के लिए सतर्कता से कार्य करें तथा अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वेक्षण कर कुपोषित बच्चों को निर्धारित नजदीकी एनआरसी केन्द्रों में भर्ती करायें। ताकि समय पर बच्चों को उपचार दिया जा सके। साथ ही एनआरसी में भर्ती किये जाने वाले बच्चों की देख-रेख करने वाली उनके घरों की माताओं या उनके अभिभावकों को शासन द्वारा दिये जाने वाली सुविधाएं लाभ के बारे में बताये। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये हैं कि गर्भवती महिलाओं का पंजीयन अनिवार्य रूप से करें तथा समय-समय पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करायें। उन्हें पोष्टिक आहार सहित संस्थागत डिलेवरी हेतु प्रेरित करें।
Created On :   10 Dec 2020 2:30 PM IST