तीसरी लहर से निपटने स्वास्थ्य विभाग ने की 600 बेड की व्यवस्था

To deal with the third wave, the health department arranged 600 beds
तीसरी लहर से निपटने स्वास्थ्य विभाग ने की 600 बेड की व्यवस्था
तीसरी लहर से निपटने स्वास्थ्य विभाग ने की 600 बेड की व्यवस्था

डिजिटल डेस्क, बीड । जिले में अभी कोरोना संक्रमितों की संख्या बहुत कम  हो गई है । जिले में पाबंदियों में भी ढील दी गई है लेकिन कोरोना के मरीजों की घटती संख्या के बावजूद स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि संकट अभी खत्म नहीं हुआ है.भविष्य में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है । बीड जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों के प्रभावित होने पर एहतियात के तौर पर 600 बीड की विशेष व्यवस्था की गयी है ऐसी जानकारी जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ सचिन अंधालकर ने दी है।


बीड जिले में। कोरोना की दूसरी लहर ने हडकंप मचाया था  जिससे अब तक 2095 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि, पिछले चार दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है.हर दिन 100 से 150 के बीच संक्रमित मरीजों का पता चल रहा है.जिला अस्पताल प्रशासन अब भविष्य में कोरोना की तीसरी लहर को बच्चों को चपेट में आने से रोकने के जिला प्रशासन एक बार फिर तैयार होगया है बीड जिले में कुल 600 बेड की व्यवस्था की गई है, जिसमें से 50 आईसी यू बेड  बीड जिला अस्पताल में होंगे।

टास्क फोर्स नियुक्त 
तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने टास्क फोर्स नियुक्त किया है । यह टास्क फोर्स भी जिला सर्जन जिला स्वास्थ्य अधिकारी और साथ ही इसमें बाल रोग विशेषज्ञ भी शामिल होंगे और बड़ी संख्या में विशेषज्ञ डॉक्टरों का चयन और प्रशिक्षण भी किया गया है । हालांकि जिला अस्पताल प्रशासन ने भी नागरिकों से सोशल डिस्टेंसिंग मास्क सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील की है . जिला अस्पताल बीड में 50 आईसीयू बेड  आरक्षित रखे गये है  वहीं मेडिकल कॉलेज अंबाजोगाई में भी 50 आईसीयू बेड आरक्षित रखे गये है अगर भविष्य में कोरोना की तीसरी लहर आती है तो जिले में हमारी पूरी बाल  विशेषज्ञ डॉक्टरों टीम तैयार है।

 

Created On :   11 Jun 2021 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story