WB: राज्यपाल ने कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई, मोइत्रा बोलीं- अंकलजी स्थिति सुधर जाएगी अगर आप वापस दिल्ली चले जाएं, परिवारवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया

TMC MP Mahuas scathing attack on Bengal governor
WB: राज्यपाल ने कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई, मोइत्रा बोलीं- अंकलजी स्थिति सुधर जाएगी अगर आप वापस दिल्ली चले जाएं, परिवारवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया
WB: राज्यपाल ने कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई, मोइत्रा बोलीं- अंकलजी स्थिति सुधर जाएगी अगर आप वापस दिल्ली चले जाएं, परिवारवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने रविवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जताने से संबंधित ट्वीट पर उन्हें अंकरजी कहा। उन्होंने राज्यपाल धनखड़ पर राजभवन में ओएसडी पदों पर अपने परिवार के लोगों और परिचितों को नियुक्त करने का भी आरोप लगाया।

महुआ मोइत्रा ने लिखा, "अंकलजी पश्चिम बंगाल की "चिंताजनक स्थिति" सुधर जाएगी अगर आप क्षमा-याचना करके वापस दिल्ली चले जाएं और कोई अन्य नौकरी तलाश लें। कुछ सुझाव हैं: 1. विपक्ष को कितना बेहतर तरीके से ठोको, इसको लेकर मुख्यमंत्री अजय बिष्ट योगी के सलाहकार बन जाइए। 2. महामारी के दौरान कैसे बेहतर तरीके से छुपा जाए, इसके लिए गृह मंत्री के सलाहकार बन जाइए और हां, जब आप वापस जाएं तो पश्चिम बंगाल के राजभवन में बसे अपने भरे-पूरे परिवार को साथ ले जाएं।"

 

 

महुआ मोइत्रा ने एक लिस्ट भी शेयर की है। इसमें उन्होंने बताया है कि शेखावत धनखड़ के बहनोई के बेटे, रुचि दुबे उनके पूर्व एडीसी मेजर गोरांग दीक्षित की पत्नी और प्रसंत दीक्षित भाई हैं। वलिकर, धनखड़ के मौजूदा एडीसी जनार्दन राव के बहनोई हैं जबकि किशन धनखड़ राज्यपाल के एक और करीबी रिश्तेदार हैं। जब महुआ से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- हमारे पास लोकतांत्रिक अधिकार हैं कि हम राज्यपाल से सवाल कर सकें। वे लगातार राज्य सरकार से सवाल पूछते रहते हैं। मैं उनसे अपील करती हूं कि खुद अपना चेहरा आईने में देखें। वो अपने पूरे गांव और खानदान को राजभवन ले आए हैं।

 

 

बता दें कि राज्यपाल धनखड़ ने राज्य की कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर की थी। उनकी तरफ से ट्वीट कर कहा गया था कि चुनाव के बाद से बंगाल में कानून व्यवस्था काफी लचर हो गई है। ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि बंगाल में कानून व्यवस्था काफी चिंताजनक है। सुरक्षा के साथ समझौता हो रहा है। सोमवार को मैं चीफ सेक्रेटरी से मामले में बातचीत करने जा रहा हूं। चुनाव के बाद हो रही हिंसा को रोकना काफी जरूरी है।

Created On :   6 Jun 2021 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story