- Home
- /
- बगैर रायल्टी के गिट्टी की ढुलाई...
बगैर रायल्टी के गिट्टी की ढुलाई करते पकड़ाया टिप्पर
लाखांदुर (भंडारा)। तहसील में पिछले कुछ दिनों से शुरू गौण खनिजों की तस्करी रोकने के लिए पटवारी दल द्वारा परिसर में रात्रि में गश्त की जा रही है। तहसील के दिघोरी/मो. परिसर में गश्त के दौरान बगैर रायल्टी के गिट्टी की ढुलाई करते एक टिप्पर पकड़ा है। इस कार्रवाई में गिट्टी सहित टिप्पर क्रमांक एमएच 40 बीजी 3536 को जब्त कर उसे दिघोरी/मो. पुलिस थाने में जमा किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीनों से तहसील के दिघोरी/मो. क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गौण खनिजों का अवैध परिवहन शुरू है। जिसके चलते स्थानीय तहसील प्रशासन द्वारा गौण खनिजों की तस्करी रोकने के लिए गौण खणिज तस्करी प्रतिबंधक दल तैयार किया गया है। रविवार रात्रि गौण खनिजों की तस्करी रोकने गश्त कर रहे पटवारी दल को गिट्टी से भरा टिप्पर क्र.एमएच 40 बीजी 3536 आते हुए दिखाई दिया। पटवारी सिडाम ने गिट्टी से भरे टिप्पर को रोखकर रायल्टी दिखाने की मांग की। किंतु ट्रिप्पर चालक के पास रायल्टी नहीं होने पर तुरंत लाखांदुर के तहसीलदार वैभव पवार को घटना की जानकारी दी। पश्चात तहसीलदार द्वारा बगैर रायल्टी गिट्टी की यातायात मामले में पंचनामा कर गिट्टी सहित टिप्पर स्थानीय दिघोरी /पुलिस थाने में जमा करने के निर्देश दिए गए।
दूसरी घटना : बगैर रायल्टी गौण खनिजों के अवैध परिवहन करते स्थानीय लाखांदुर तहसीलदार वैभव पवार ने इसके पूर्व पिछले 3 फरवरी को स्थानीय लाखांदुर - वडसा राज्य महामार्ग के मडेघाट(फाटा ) पर टिप्पर पकड़ाया था। इस दौरान टिप्पर चालक के पास गौण खनिजों के परिवहन की रायल्टी नहीं होने से यह टिप्पर स्थानीय तहसील कार्यालय में जब्त किया गया है। इसके बाद 13 फरवरी को दिघोरी/ मो. में फिर एक बार बगैर रायल्टी गिट्टी की अवैध परिवहन मामले में दूसरी कार्रवाई की गई है।
Created On :   15 Feb 2022 7:17 PM IST