माजरी में तार से लिपटा मिला बाघिन का शव
डिजिटल डेस्क, भद्रावती, माजरी (चंद्रपुर) । माजरी के रेलवे गेट से आधा कीलोमीटर के फासले पर रेलवे लाइन से तीस मीटर दूरी पर देवराव पाटेकर के खेत में बाघिन का शव मिला। इस बाघिन की उम्र लगभग 6 वर्ष है। रविवार की सुबह 6 बजे एक व्यक्ति ने फोन कर पुनेश पाटेकर को जानकारी दी उसके बात यह खबर आग की तरह फैल गई, जिससे घटनास्थल पर हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए। मौके पर पहुंच कर वन विभाग की टीम ने इलाके की छानबीन की और फिर बाघिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आशंका जताई जा रही है कि करंट लगने से बाघिन की मौत हुई। देवराव पाटेकर के खेत से करंट वाला तार और सोलर बैटरी सहित अन्य उपकरण जब्त किए गए। देवराव पाटेकर के पुत्र पुनेश पाटेकर को वनविभाग की टीम ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
माजरी पुलिस स्टेशन के थानेदार अजीतसिंह देवरे ने परिसर मेंे तगड़ा पुलिस बंदोबस्त कर रखा। हैदराबाद निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने सुबह करीब 6 बजे रेलवे के कंट्रोल रूम को इसी घटनास्थल पर चार बाघ घूमने की जानकारी दी। आरपीरफ के अधिकारी कृष्णचंद राय ने वन विभाग को जानकारी दी। घटना को लेकर वन विभाग के अधिकारी अभी खुल कर कोई बात नहीं बता पा रहे हंै । सोलर के करंट से मृत्यु हुई या बिजली विभाग इलेक्ट्रिक करंट से मृत्यु हुई अथवा किसी ने उसे लाकर फेंका ऐसे अनेक कयास लगाएए जा रहे हैं। क्योंकि दो वर्ष पूर्व इसी परिसर में एक खेत में करंट लगने से बाघ की मृत्यु हुई थी। खेत मालिक ने बचने जे लिए बैलगाड़ी में डालकर उसे खेत के बाहर रास्ते पर फेंक दिया था। बाद में जांच के दौरान पकड़ा गया था। अन्य बाघों पर नजर रखने के लिए 11 सीसीटीवी कैमरे लगाए हंै। यह जानकारी वन विभाग के अधिकारी ने दी। घटनास्थल पर वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक अधिकारी चंद्रपुर के प्रकाश लोणकर उप वनसंरक्षक अधिकारी चंद्रपुर प्रशांत खाडे, सहायक वन संरक्षक चंद्रपुर निकिता चौरे, प्रधान मुख्य वन सरक्षक के प्रतिनिधि मुकेश भांदककर , संदीप मेश्राम, विकास शिंदे, भद्रावती वन परिक्षेत्र अधिकारी शेंडे, राष्ट्रीय व्याघ्र प्राधिकरण विभाग के प्रतिनिधि बंडू धोत्रे , उप वन संरक्षक अधिकारी रामानंद, दिनेश खाटे, शशांक मोहरकर तहसीलदार भांदककर, माजरी के थानेदार अजीतसिंह देवरे, रेलवे आरपीरफ चंद्रपुर के कृष्णचंद राय, एम.पी. वासनिक, वरोरा आरपीरफ राकेश कुमार यादव आदि घटना स्थल पर थे।
Created On :   16 Jan 2023 2:07 PM IST