ताड़ोबा के कोर जोन में कल से नहीं कर पाएंगे बाघ के दीदार

Tigers will not be able to see in the core zone of Tadoba from tomorrow
ताड़ोबा के कोर जोन में कल से नहीं कर पाएंगे बाघ के दीदार
जंगल सफारी बंद ताड़ोबा के कोर जोन में कल से नहीं कर पाएंगे बाघ के दीदार

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। बाघों का घर कहे जानेवाले ताड़ोबा अंधारी बाघ प्रकल्प का कोर जोन 1 जुलाई से अगले तीन माह के लिए पर्यटन के लिए बंद होगा। वहीं बरसात के दिनों में भी बफर जोन में सफारी जारी रहेगी। बता दें कि, विगत दिनों से 30 जून तक ताड़ोबा हाउसफुल है। गौरतलब है कि पर्यटन का मार्ग कच्चा होने के चलते सफारी के दौरान कई बार वाहन फंस जाते हैं। 

भारी परेशानी का सामना करना पडता है। यह देखते हुए और राष्ट्रीय बाघ संवर्धन प्राधिकरण के मार्गदर्शक सुचनाओं के तहत ताडोबा 3 माह बंद रहता है। ऐसे में 1 जुलाई से कोअर क्षेत्र ताडोबा के लिए बंद रहेगा। 1 जुलाई से कोअर क्षेत्र की आॅनलाईन बुकींग भी बंद की गई है। किंतू पर्यटक बफर क्षेत्र के 15 विविध गेटों से पर्यटन कर सकेंगे। बता दे कि, बाघों के लिए देश-विदेश में मशहुर ताडोबा बाघ प्रकल्प में विविध स्थानों से पर्यटक आते है। सेलिब्रेटीयों के लिए ताडोबा विशेष आकर्षण रहा है। जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक 1 लाख 94 हजार से अधिक पर्यटकों ने सफारी की। वहीं मार्च से मई 2022 तक 80 हजार से अधिक पर्यटकों ने बाघ व अन्य वन्यजीवों का दीदार किया। 
 

Created On :   30 Jun 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story