गड़चिरोली के दर्जनों गांवों में बाघ का विचरण, खेतों में नहीं जा रहे लोग 

Tigers roam in dozens of villages of Gadchiroli, people are not going to the fields
गड़चिरोली के दर्जनों गांवों में बाघ का विचरण, खेतों में नहीं जा रहे लोग 
दहशत गड़चिरोली के दर्जनों गांवों में बाघ का विचरण, खेतों में नहीं जा रहे लोग 

डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली।  तहसील के दर्जनों गांवों में पिछले अनेक दिनों से बाघ की दहशत बनी हुई है। हालांकि गत पंद्रह दिनों से बाघ ने किसी पर हमला नहीं किया है। मात्र बाघ का विचरण क्षेत्र में होने के कारण लोगों ने खेतों में जाना तक छोड़ दिया है। गड़चिरोली वनविभाग के तहत आने वाले गोगांव, खरपुंडी, अमिर्झा समेत दर्जनों गांवों में बाघ की दहशत बनी हुई है। बाघ ने अब तक 15 लोगों पर हमला कर उन्हेें मौत के घाट उतार दिया है। जबकि 50 से 60 मवेशियों को भी बाघ ने निवाला बनाया। वर्तमान में खेतों में धान कटाई का कार्य जारी है। मात्र बाघ की दहशत के चलते शाम होते ही किसान व मजदूर अपने घर की ओर रूख करने लगते हंै। पिछले दिनों बाघ को पकड़ने के लिए वनविभाग ने 2 टीमों को यहां बुलाया था। मात्र इस टीम को किसी तरह की सफलता नहीं मिली। लोगों की सुरक्षा के लिए बाघ को तत्काल पकड़ने की मांग की जा रही है। 

Created On :   16 Nov 2021 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story