माजरी में बाघ की दहशत, घर से निकलने डर रहे लोग

Tiger terror in Majri, people are afraid to leave the house
माजरी में बाघ की दहशत, घर से निकलने डर रहे लोग
चंद्रपुर माजरी में बाघ की दहशत, घर से निकलने डर रहे लोग

डिजिटल डेस्क, माजरी (चंद्रपुर)। पिछले दो महीने से बाघिन अपने शावकों के साथ माजरी परिसर में घूम रही है। इससे नागरिकों में दहशत बनी है। इस बीच वेकोलि के ए एंड एम के पीछे चरने गई बकरी का बाघ ने शिकार किया। यहां के वार्ड क्रं. 5 निवासी निर्मलादेवी रमेश भारती अपनी बकरी को चराने के लिए वेकोलि के ए एंड एम के पीछे झाड़ियों में छोड़ा था। कुछ काम से वह घर आ गई। थोड़ी देर बाद जाकर देखा तो बकरी दिखाई नहीं दी। इस बीच बकरी चोरी होने की आशंका भारती परिवार को हुई, शाम के समय पर नाले के पास एक मरी बकरी दिखाई दी।

नागरिकों ने इसकी सूचना वनविभाग को दी। सूचना मिलते ही वनविभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया। निर्मलादेवी भारती ने नुकसान भरपाई की मांग की है। दिवाली के दिन इसी परिसर के दीपू महतो नामक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई थी। उसी स्थान से 100 मीटर की दूरी पर यह घटना हुई। नागरिकों ने वनविभाग से बाघिन को पिंजरे में कैद करने की मांग की है।  वेकोलि के चारगांव, तेलवासा, ढोरवास, नवीन कुनाडा और जुना कुनाडा बंद होने से कोयला खदान और एनएमओसी खदान परिसर की झाड़ियां बढ़ गईं हैं। इस वजह से माजरी परिसर में हिंसक पशु प्रवेश कर रहे हैं। इसलिए वेकोलि से अपने खदान परिसर की साफ-सफाई करने की मांग नागरिकों ने की है। 

गर्दन पर बाघ के नाखून के निशान
बाघ के हमले में बकरी के मरने की सूचना मिलते ही दल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर बाघ के पगमार्क नहीं मिले हैं, किंतु बकरी के गर्दन पर बाघ के नाखून के निशान मिले हंै। - विकास शिंदे, क्षेत्र सहायक, वनविभाग भद्रावती
 

Created On :   7 Dec 2022 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story