लकड़ियां जमा कर रहे किसान को बाघ ने बनाया निवाला

Tiger made a morsel to the farmer who was collecting wood
लकड़ियां जमा कर रहे किसान को बाघ ने बनाया निवाला
गड़चिरोली लकड़ियां जमा कर रहे किसान को बाघ ने बनाया निवाला

डिजिटल डेस्क, आरमोरी (गड़चिरोली)। तहसील के ग्राम जोगीसाखरा समीपस्थ शंकरनगर नाले के पास सोमवार की सुबह 8 बजे के दौरान नरभक्षी बाघ के हमले में एक किसान की मृत्यु हो गयी। इस घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है। मृत किसान का नाम सालमारा गांव निवासी बलीराम कोलते (47) है। घटना के बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर वनविभाग के प्रति तीव्र असंतोष व्यक्त किया है। इस समय मौजूद वनाधिकारियों से नरभक्षी बाघ का तत्काल बंदोबस्त करने की मांग ग्रामीणों ने की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जोगीसाखरा समीपस्थ बलिराम का खेत है।

हर दिन की तरह सोमवार की सुबह भी बलिराम अपने खेत पहुंचा। खेत का कार्य निपटाकर वह जंगल में जलाऊ लकड़ियां इकट्‌ठा कर रहा था। इसी दौरान शंकरनगर नाले के पास घने जंगलों में घात लगाए बैठे एक नरभक्षी बाघ ने बलिराम पर हमला कर दिया। इस हमले में बलिराम की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही जोगीसाखरा और सालमारा गांव के नागरिकों ने घटनास्थल पर पहुंचकर वनविभाग की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया। वनविभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को aपोस्टमार्टम के लिए आरमोरी के उपजिला अस्पताल रवाना किया। मृतक के परिजन को वन परिक्षेत्र अधिकारी अविनाश मेश्राम के हाथों 30 हजार रुपए की मदद दी गई। ग्रामीणों ने नरभक्षी बाघ का तत्काल बंदोबस्त करने की मांग की है। 
 

Created On :   30 Aug 2022 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story