बाघ ने किया ग्याभिन भैंस का शिकार, धरमपुर वन परिक्षेत्र के सिद्धपुर बीट की घटना 

Tiger hunted Gyabin buffalo, incident of Siddhpur beat of Dharampur forest range
बाघ ने किया ग्याभिन भैंस का शिकार, धरमपुर वन परिक्षेत्र के सिद्धपुर बीट की घटना 
टिकुरिहा बाघ ने किया ग्याभिन भैंस का शिकार, धरमपुर वन परिक्षेत्र के सिद्धपुर बीट की घटना 

डिजिटल डेस्क टिकुरिहा नि.प्र.। पन्ना जिले के उत्तर वनमण्डल अंतर्गत धरमपुर वन परिक्षेत्र के सिद्धपुर बीट में गत रात्रि एक बाघ ने जंगल चरने गई ग्याभिन भैंस पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। अपनी एक मात्र ग्याभिन भैंस की बाघ के हमले में हुई मौत से गरीब पशुपालक काफी दुखी व परेशान है। वन विभाग द्वारा घटना स्थल पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। प्राप्त विवरण के अनुसार सिद्धपुर निवासी ५५ वर्षीय चुन्नू सिंह गौड की एक ग्याभिन भैंस गत १९ दिसम्बर की सुबह गांव की अन्य भैंसों के साथ प्रतिदिन की तरह गोंदहा हार के जंगल में चरने गई थी। गत देर शाम तक गांव के सभी भैंसे घर वपिस आ गई किंतु उनकी भैंस नहीं लौटी जिससे वह किसी अनहोनी की आशंका में चिंतित हो गये। आज सुबह ग्रामीणों सहित वह अपनी भैंस की खोजबीन के लिए जंगल पहुंचे जहां उन्हें गोंदहा हार में भैंस मृत अवस्था में पडी मिली जिसका पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त था। सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारी घटना स्थल पहुंचे जिन्होंने ग्रामीणों को बतलाया बाघ हमेशा जानवर के पीछे से ही हमला करता है अत: संभवत: बाघ द्वारा ही इसका शिकार किया गया है। उन्होंने बतलाया कि बीते कुछ समय से इमलौनिया व पनारी के जंगलों में दो शावकों के साथ मादा बाघ की लोकेशन मिल रही है। फिलहाल वन विभाग द्वारा घटना के संबध में विवेचना कार्यवाही की जा रही है ताकि गरीब आदिवासी पशुपालक को उचित मुआवजा मिल सके।  

Created On :   21 Dec 2022 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story