बारिश में गौशाला में घुसा बाघ, ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी

Tiger entered the cowshed in rain, crowd of villagers gathered
बारिश में गौशाला में घुसा बाघ, ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी
चंद्रपुर बारिश में गौशाला में घुसा बाघ, ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी

डिजिटल डेस्क, वरोरा(चंद्रपुर)। चारगांव बू में बाघ ने गांव में प्रवेश कर गौशाला में डेरा डाल दिया, जिससे नागरिकों में खलबली मचने के साथ भीड़ जमा हो गई। काफी देर तक वनविभाग की टीम नहीं पहुंची थी।  प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर 2 बजे के दौरान गरज के साथ जोरदार बारिश शुरू हुई। एेसे में बारिश में खेत खलिहान से बाघ आकर चारगांव-वायगांव मार्ग के मधुकर भलमे के गौशाला में घुस गया। नागरिकों ने यह देखते ही चीख-पुकार शुरू की, जिससे बाघ गौशाला के अंदर उपर सामान रखने की जगह पर चढ़कर बैठ गया। यह बात हवा की तरह फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी जानकारी वनविभाग को दी गई, परंतु खबर लिखे जाने तक वनविभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। सूचना मिलते ही स्थिति पर नियंत्रण रखने शेगांव बू पुलिस थाने के थानेदार अविनाश मेश्राम अपनी टीम के साथ मौके पर दाखिल हुए। 

पहले बैल पर किया हमले का प्रयास
चारगांव निवासी मधुकर भलमे ने बताया कि, यह बाघ बड़ा है। पहले उसने पास के बैल पर हमला करने की कोशिश की, परंतु बैल भाग गया। इसके बाद नागरिकों की आवाज से बाघ सीधे सड़क से सटे गौशाला में घुस गया। बाघ वहीं छुपकर बैठ गया। इसकी जानकारी सभी संबंधित विभागों को दी गई। काफी समय होने के बावजूद वनविभाग के कर्मचारी नहीं पहंुचे। 
 

Created On :   11 July 2022 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story