दो लोगों पर बाघ ने किया हमला, एक की हालत नाजुक

Tiger attacked two people, one is in critical condition
दो लोगों पर बाघ ने किया हमला, एक की हालत नाजुक
चंद्रपुर दो लोगों पर बाघ ने किया हमला, एक की हालत नाजुक

डिजिटल डेस्क, चिमूर(चंद्रपुर) । चिमूर तहसील के ताड़ोबा बफर जोन में आनेवाले पलसगांव वनपरिक्षेत्र के विहिरगावं परिसर में बाघ के हमले में मृत गाय को देखने गए दो लोगों पर बाघ ने अचानक हमला कर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह साढ़े 9 बजे के दौरान गांव समीप खेत सर्वे नं. 73 में गांव के पाडुरंग शिवबा धाडसे की गाय को बाघ ने हमला कर अपना निवाला बना लिया था।

मृत गाय को देखने के लिए गए लोगों पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें शंकर रतीराम धाडसे (30) के पैर तो अमित वित्तल नन्नावरे  (26) के गर्दन को पकड़ने के चलते वे दोनों घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए चिमूर के उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डाक्टरों की जांच कर प्रथम उपचार किया।  गंभीर चोटें आने के चलते उपचार के लिए उन्हें नागपुर रेफर किया गया। वनपरिक्षेत्र अधिकारी द्वारा घायलों को 20-20 हजार रुपए की मदद दी गई।
 

Created On :   18 May 2022 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story