खेत में कपास चुनने गई महिला पर बाघ ने किया हमला

Tiger attacked the woman who went to pick cotton in the field
खेत में कपास चुनने गई महिला पर बाघ ने किया हमला
24 घंटे दूसरा हमला , मौत खेत में कपास चुनने गई महिला पर बाघ ने किया हमला

डिजिटल डेस्क, सावली (चंद्रपुर) । खेत में कपास चुनने गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई।  घटना तहसील के खेडी गांव के पास हुई। मृत महिला का नाम स्वरूपा प्रशांत येलेटीवार (50) है। ज्ञात हो कि बुधवार की सुबह रुद्रापुर निवासी बाबूराव बुद्धाजी कांबले (45) को बाघ ने अपना शिकार बनाया था। 24 घंटे के भीतर बाघ के हमले में दो लोगों की मौत से परिसर में भारी दहशत फैल गयी है। घटनाओं को देखते हुए वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने तत्काल नरभक्षक बाघ को पिंजरे में कैद करने के आदेश वनविभाग को दिए हैं। ब्रह्मपुरी विधानसभा अंतर्गत सावली तहसील का बड़ा हिस्सा जंगलों से घिरा है।

लगातार हो रहे हिंसक पशुओं के हमलों पर चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री शोभा फडणवीस ने वनविभाग से बाघों के लिए संरक्षित क्षेत्र के साथ जंगलों में बाड लगाने की मांग की थी, जिससे जंगली पशु रिहायशी बस्तियों में न आ सके। जंगली पशुओं के हमले से किसान,मजदूर जान न गंवाये किंतु वनविभाग ने उनकी मांग की ध्यान नहीं दिया।   खेड़ी निवासी स्वरूपा  सुबह 8.30 बजे गांव से 4 किमी की दूरी पर स्थित खेत में कपास चुनने को गई थी। वहां बाघ ने उस पर हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना सावली वनविभाग और पुलिस को दी है। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। सावली तहसील में कोई उद्योग, कारखाना न होने से यहां का प्रमुख व्यवसाय कृषि है। सावली  उच्च स्तर के धान उत्पादन के लिए पहचाना जाता है लेकिन इन दिनों तहसील में लगातार हो रहे बाघ के हमले की वजह से किसान और ग्रामीणों में भारी दहशत और वनविभाग के खिलाफ रोष है। इसलिए ग्रामीणों ने तत्काल बाघ के बंदोबस्त करने की मांग की है। 

Created On :   16 Dec 2022 12:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story