श्री टूर्स एंड ट्रैवल्स के संचालक ठग बंधु गिरफ्तार

Thug brothers, the operator of Shree Tours and Travels arrested
श्री टूर्स एंड ट्रैवल्स के संचालक ठग बंधु गिरफ्तार
श्री टूर्स एंड ट्रैवल्स के संचालक ठग बंधु गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,नागपुर। श्री टूर्स एंड ट्रैवल्स के संचालक ठग बंधुओं को तहसील पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों ने परिवार के साथ मिलकर निवेश का झांसा देकर कई लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगा है। नंदनवन और अंबाझरी थाने में भी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज है।

गिरफ्तार आरोपी देवेंद्र गोविंद गोयल (36) और उसका भाई रितेश गोविंद गोयल (29) दोनों गोकुलपेठ निवासी है, जबकि फरार आरोपी गोविंद गोयल, निकिता देवेंद्र गोयल और पायल सोमानी है। आरोपियों का श्री इंटरनेशनल टूर्स एंड ट्रैवल्स नाम से कारोबार था। जिससे वह देश-विदेश में श्री हॉलिडेज नाम से यात्रा का आयोजन करते थे। इसमें नुकसान होने से उन्होंने शिकायकर्ता व्यापारी आशीष जितेंद्र जैन इतवारी निवासी सहित कई लोगों को इसमें निवेश करने का झांसा दिया।

 टूर्स एड ट्रैवल्स, करेंसी बदलने का लाइसेंस आदि का झांसा देकर निवेश के लिए उन्हें आकर्षित किया। जिसके चलते आशीष ने भी आरोपियों के कारोबार में वर्ष 2014 से 2018 के बीच में 2 करोड़ 29 लाख 90 हजार रुपए निवेश किया था, लेकिन कभी उसे इसका लाभ नहीं मिला। जिस कारण उसने अपनी रकम वापस मांगी। 1 करोड़ 16 लाख 81 हजार 500 रुपए वापस किए, लेकिन बाकी के 1 करोड़ 13 लाख 8 हजार 500 रुपए अभी भी बाकी है। घटित प्रकरण से आरोपियों के खिलाफ तहसील थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था। गुरुवार को देवेंद्र और रितेश को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को अदालत में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपियों ने और भी व्यापारियों को इसी तरह से ठगा है। नंदनवन और अंबाझरी थाने में भी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज है। अपराध शाखा के आर्थिक विभाग को इसकी जांच सौंपी गई है। फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।
 

Created On :   31 July 2021 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story