जंगल में गला रेतकर हत्या, पुलिस तफ्तीश जारी

Throat slit in the forest, police investigation continues
जंगल में गला रेतकर हत्या, पुलिस तफ्तीश जारी
अमरावती जंगल में गला रेतकर हत्या, पुलिस तफ्तीश जारी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मोर्शी मोर्शी तहसील के अंबाडा निवासी एक व्यक्ति का शव वर्धा जिले के आष्टी थाना क्षेत्र के सिंभोरा बांध के जंगल में मिला। मृतक का नाम अंबाडा निवासी अब्दुल वहाब बताया जा रहा है। उसकी गला रेतकर हत्या की गई है किंतु वजह पता न चलने से मोर्शी व आष्टी पुलिस की संपूर्ण तहकीकात के बाद आष्टी पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। 
जानकारी के मुताबिक मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र के अंबाडा निवासी अब्दुल वहाब अब्दुल सत्तार (45) का शव सिंभोरा बांध के जंगल में लहूलुहान अवस्था में दिखाई दिया। इसकी जानकारी मोर्शी पुलिस तथा वर्धा जिले के नदी से आष्टी से थाने को मिलते ही दोनों थाने के अधिकारी, कर्मचारी मौके पर पहंुचे। जहां किसी अज्ञात आरोपी ने चाकू से अब्दुल वहाब का गला रेत कर सीने पर और सिर पर वार कर उसकी हत्या की।  न घटनास्थल को देखते हुए दोनों ही पुलिस थानों में संभ्रम की स्थिति बनी हुई थी।  वरिष्ठ अधिकारी के जांच के पश्चात घटनास्थल आष्टी थाना क्षेत्र में रहने से तुरंत अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। जबकि इस मामले में आष्टी पुलिस के साथ-साथ मोर्शी पुलिस भी अब्दुल वहाब के हत्यारे को तलाशने में जुटी हुई है। 
 

Created On :   20 Oct 2022 12:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story