गले और सिर में मिली चोट, दो डॉक्टरों की टीम से कराया पीएम

Throat and head injury, got post-mortem done by a team of two doctors
गले और सिर में मिली चोट, दो डॉक्टरों की टीम से कराया पीएम
पार्षद आत्महत्या गले और सिर में मिली चोट, दो डॉक्टरों की टीम से कराया पीएम

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर के वार्ड नम्बर 42 के पार्षद राजेश भोयर ने बुधवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। रात में शव जिला अस्पताल की मच्र्युरी में रखा गया था। गुुरुवार सुबह पीएम के पूर्व शव परीक्षण के दौरान मृतक राजेश के गले और सिर पर चोट के निशान मिले है। इस पर परिजन व परिचितों ने संदेह जाहिर किया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर दो डॉक्टरों की टीम से मृतक का पीएम कराया।

टीआई सुमेर ङ्क्षसह जगेत ने बताया कि वार्ड नम्बर 42 के पार्षद गुलाबरा गली नम्बर आठ निवासी राजेश पिता रामकृष्ण भोयर ने बुधवार को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रात में शव मच्र्युरी में शिफ्ट करा दिया गया था। गुरुवार सुबह शव परीक्षण के दौरान मृतक के गले और सिर पर चोट मिली है। चोट को लेकर परिजन व परिचितों को संदेह था। इस वजह से ड्यूटी डॉक्टर और मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक विभाग के डॉक्टर की टीम बनाकर पोस्टमार्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। अभी मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
 

Created On :   18 Nov 2022 9:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story