गुरुग्राम में ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत

Three youths died after being hit by a train in Gurugram
गुरुग्राम में ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत
हरियाणा गुरुग्राम में ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत

डिजिटल डेस्क, गुरुग्राम। गुरुग्राम जिले में स्वतंत्रता दिवस पर छुट्टियां मनाने निकले तीन युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना सोमवार को उस समय हुई, जब गुरुग्राम जिले के गढ़ी से पटौदी जा रहे रेवाड़ी-दिल्ली डीजल मल्टीपल यूनिट (डीएमयू) ट्रेन तीन युवकों को कुचल गई। पुलिस के मुताबिक घटना उस वक्त हुई, जब पीड़ित एक तरफ से आ रही ट्रेन से बचने के लिए दूसरे ट्रैक पर पहुंचे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतकों की पहचान फैजान अहमद, आदिल और साहुल के रूप में हुई है। तीनों उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले थे और बढ़ई का काम करते थे। पुलिस के मुताबिक जब तीनों रेलवे ट्रैक पर पहुंचे तो दिल्ली से पैसेंजर ट्रेन रेवाड़ी की तरफ बढ़ रही थी और इससे बचने के लिए वे दूसरे ट्रैक पर चले गए। पीड़ितों ने रेवाड़ी-दिल्ली डीएमयू के डाउन ट्रैक पर आने पर ध्यान नहीं दिया और ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   16 Aug 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story