- Home
- /
- आँखों में मिर्ची डालकर लूट लेते थे...
आँखों में मिर्ची डालकर लूट लेते थे मोबाइल और रुपए, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। आँखों में मिर्च डालकर लूट करने वाले तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कीमती मोबाइल और नगदी बरामद की है। पुलिस आरोपियों से सख्ती के साथ पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद और भी मामलों का खुलासा होने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल द्वारा लूट, नकबजनी एवं वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं क्षेत्र में घटित लूट के प्रकरणों में आरोपियों की पतासाजी हेतु पूर्व में पकड़े गये संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जाँच हेतु आदेशित किया गया। आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेश कुमार त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक शहर ( दक्षिण) डॉ. संजीव उइके एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षको के द्वारा थाना प्रभारियों एवं क्राइम ब्रांच की टीमों तथा थानों मे पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों एवं मुखबिरो को आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया है। इसी के तहत टीम द्वारा आँखों में मिर्ची झोंक कर मोबाइल एवं नगदी छीनने वाले 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर दी दबिश-
पुलिस ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर संदेही रोहित केवट, गगन गोटिया, रोहित शर्मा को पकड़ा गया। सघन पूछताछ की गयी तो आरोपियों ने 28-3-19 को एवं 1-3-19 को थाना पनागर अन्तर्गत तथा 8-3-19 को गोसलपुर में बुढ़ागर तालाब बरेजा के पास मोबाईल एवं नगदी आँखों े मिर्च झोक कर छीनना स्वीकार किया। आरोपियो के कब्जे से 3 छीने हुये मोबाईल सैमसंग, वीवो एवं जीओनी कम्पनी के कीमती लगभग 25 हजार रूपये के तथा नगदी 600 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जप्त की गयी है।
इन्होंने करायी थी रिपोर्ट दर्ज-
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त लूट की घटनाओ के सम्बंध में थाना पनागर मे दिनॉक 28-3-19 को इंद्रजीत बर्मन उम्र 29 वर्ष निवासी उर्दुआ खुर्द पनागर तथा दिनॉक 1-3-19 को राजतिलक पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी गॉधी वार्ड पनागर ने एवं थाना गोसलपुर में दिनॉक 29-3-19 को आशीष पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी उमरिया कैलवास गोसलपुर ने रिपेर्ट दर्ज करायी थी ।
Created On :   31 March 2019 6:06 PM IST