काली-पीली टैक्सी से टकरा गईं तीन दोपहिया, 3 मृत, 10 गंभीर
डिजिटल डेस्क, धामणगांव रेलवे(अमरावती)। जिले के धामणगांव रेलवे से यवतमाल राज्य महामार्ग पर काली-पीली टैक्सी व तीन दोपहिया की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दोपहिया सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल हो गए। मृतकों में एक महिला का समावेश है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सभी को यवतमाल के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार यवतमाल स्टेट हाईवे पर धामणगांव तहसील अंतर्गत आनेवाले नारगावंडी व आसेगांव के बीच दोपहर 5 बजे के दौरान यह दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में स्वाति विजय मेश्राम (30, सुपलवाडा), अविनाश डहाके (25, भातकुली, सावंगी मेघे) व प्रतीक मसराम (27, बोरगांव मेघे) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि सत्यभामा श्यामराव खडसे (59, धामणगांव रेलवे), पूर्णिमा देविदास माहुरे (57, अमरावती), प्रवीण भिसेन (23, वर्धा), अनुसया मेश्राम (सुपलवाडा), शेख नूर (45, तलेगांव दशासर), विट्ठल भलावी (55, वाघाेडा), पंचभाई मेश्राम (48, सुपलवाड़ा) आदि गंभीर रूप से जख्मी हुए है। घायलों को पहले धामणगांव के ग्रामीण अस्पताल में दाखिल किया गया। किंतु कुछ की हालत चिंताजनक रहने से उन्हें अमरावती व यवतमाल रेफर किया गया है। बताया जाता है कि चांदुर रेलवे तहसील अंतर्गत आनेवाले सुपलवाडा निवासी एक ही परिवार के कुछ सदस्य नांदुरा तहसील के बाभुलगांव में खाना बनाने के लिए गए थे।
वे काली-पीली टैक्सी क्रमांक एमएच 29/टी 8659 में धामणगांव रेलवे की ओर आ रहे थे। बीच रास्ते में नारगावंडी व आसेगांव के बीच काली-पीली टैक्सी व दोपहिया क्रमांक एमएच 32/एपी 4341, एमएच 32/एक्यू 5144 व एमएच 32/एके 5230 आदि तीन वाहनों के बीच टक्कर हुई। दुर्घटना की खबर मिलते ही धामणगांव के तहसीलदार वैशाख वाहुरवाघ, थानेदार हेमंत ठाकरे, देवगांव ट्राॅफिक विभाग के श्रीकृष्ण तालन समेत पुलिस दल घटनास्थल पर दाखल हो गया। दुर्घटना के बाद आधे घंटे तक इस मार्ग पर यातायात बाधित हुई थी और घायलों को तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
Created On :   8 Feb 2023 3:21 PM IST