- Home
- /
- तीन आदिवासी विद्यार्थियों ने...
तीन आदिवासी विद्यार्थियों ने वैद्यकीय क्षेत्र में भरी ऊंची उड़ान
डिजिटल डेस्क, अमरावती। वैद्यकीय पाठ्यक्रम प्रवेश प्रक्रिया वर्ष 2022-23 में यानी नीट की परीक्षा में वरुड तहसील के तीन आदिवासी विद्यार्थियों ने हाल ही में सफलता हासिल कर समूचे वरुड तहसील के वैद्यकीय क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया है। जानकारी के अनुसार हाल ही में वैद्यकीय पाठ्यक्रम पूर्व प्रवेश प्रक्रिया में वरुड तहसील के रवाला नामक छोटे से कसबे में रहनेवाले चेतन सुरेश सिरसाम ने परीक्षा उत्तीर्ण की।
चेतन को शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय नंदुरबार में पहले ही राउंड में प्रवेश मिला है। किसी प्रकार की भौतिक सुविधा व कोचिंग सुविधा न रहते हुए भी लगातार दो वर्ष घर में ही रहकर एक छोटे से कसबे में पढ़ाई कर उसने यह सफलता हासिल की। वहीं वरुड के चिन्मय निरंजन परतेती ने भी वैद्यकीय पाठ्यक्रम पूर्व परीक्षा में कठिन परिश्रम कर सफलता हासिल की। उसे शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय नागपुर में प्रवेश मिला है। तीसरा छात्र रितेश रामदास इडपाची को "ह्दयरोग विशेषज्ञ" पाठ्यक्रम के लिए शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय नागपुर में प्रवेश मिला है। इन तीनों आदिवासी विद्यार्थियों द्वारा नीट पूर्व परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उनका सर्वत्र अभिनंदन हो रहा है। वरुड तहसील में पिछले 10 वर्ष मेंंे पूरे 12 आदिवासी विद्यार्थी इस तरह उत्कृष्ट पाठ्यक्रम के क्षेत्र में प्रवेश हासिल कर चुके हंै।
Created On :   5 Nov 2022 5:01 PM IST