- Home
- /
- वाशिम की शाला के तीन विद्यार्थी...
वाशिम की शाला के तीन विद्यार्थी एनएमएमएस छात्रवृत्ति के लिए पात्र
By - Bhaskar Hindi |3 Sept 2022 11:17 AM IST
परिणाम घोषित वाशिम की शाला के तीन विद्यार्थी एनएमएमएस छात्रवृत्ति के लिए पात्र
डिजिटल डेस्क, वाशिम। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार व महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद पुणे की ओर से 19 जून को ली गई आर्थिक पिछड़ा छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएस) के नतीजे घोषित हुए है जिसमें स्थानीय श्री बाकलीवाल विद्यालय व उच्च माध्यमिक विद्यालय के तीन विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए पात्र हुए । पात्र विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी एक हज़ार रुपए हर माह चार वर्षो तक छात्रवृत्ति मिलेंगी । इस परीक्षा में मिली शानदान सफलता पर बाकलीवाल विद्यालय की ओर से विद्यार्थियों का सत्कार किया गया । विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था अध्यक्ष एड. सुरेंद्रकुमार बाकलीवाल, मुख्याध्यापक बबनराव बिल्लारी, उपमुख्याध्यापक सुनील दंभिवाल व वरिष्ठ शिक्षक किशोर राठोड को दिया ।
Created On :   3 Sept 2022 4:47 PM IST
Next Story