वाशिम की शाला के तीन विद्यार्थी एनएमएमएस छात्रवृत्ति के लिए पात्र

Three students of the school are eligible for NMMS scholarship
वाशिम की शाला के तीन विद्यार्थी एनएमएमएस छात्रवृत्ति के लिए पात्र
परिणाम घोषित वाशिम की शाला के तीन विद्यार्थी एनएमएमएस छात्रवृत्ति के लिए पात्र

डिजिटल डेस्क, वाशिम। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार व महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद पुणे की ओर से 19 जून को ली गई आर्थिक पिछड़ा छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएस) के नतीजे घोषित हुए है जिसमें स्थानीय श्री बाकलीवाल विद्यालय व उच्च माध्यमिक विद्यालय के तीन विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए पात्र हुए । पात्र विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी एक हज़ार रुपए हर माह चार वर्षो तक छात्रवृत्ति मिलेंगी । इस परीक्षा में मिली शानदान सफलता पर बाकलीवाल विद्यालय की ओर से विद्यार्थियों का सत्कार किया गया । विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था अध्यक्ष एड. सुरेंद्रकुमार बाकलीवाल, मुख्याध्यापक बबनराव बिल्लारी, उपमुख्याध्यापक सुनील दंभिवाल व वरिष्ठ शिक्षक किशोर राठोड को दिया ।
 
 

Created On :   3 Sept 2022 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story