अलग-अलग जगहों पर तीन लोग डूबे, 2 के मिले शव

Akola: Three people drowned at different places, the body of 1 was found
अलग-अलग जगहों पर तीन लोग डूबे, 2 के मिले शव
अकोला अलग-अलग जगहों पर तीन लोग डूबे, 2 के मिले शव

डिजिटल डेस्क, अकोला । जिले में हो रही तेज बारिश के कारण अलग अलग स्थानों पर तीन लोग जलजमाव तथा बाढ़ के पानी में बह गए। जिसमें मोर्णा नदी में अकोला के सिंधी कैम्प के डूबे युवक को संत गाडगेबाबा बचाव दल ने चार घंटे में खोज निकाला जबकि सांगलुद में बैल धोने गए युवक की डूबने से मौत हुई है, वहीं सेल्फी ले रहे 24 वर्षीय होम गार्ड की हनुमान सागर बांध में डूबने से मौत हुई है।  जवान का शव बरामद किया गया। 

22 अगस्त को सायंकाल सिंधी कैम्प परिसर के महात्मा ज्योतिबा फुले नगर निवासी 20 वर्षीय अभिषेक सुरेश गवई की मोर्णा नदी में डूबने की जानकारी अकोला के तहसीलदार अरखराव ने मानव सेवा आपदा व्यवस्थापन दल संत गाडगेबाबा आपदा खोज व बचाव दल को दी। जानकारी के बाद दल प्रमुख दीपक सदाफले के मार्गदर्शन में दल ने नदी में उतरकर शव को खोजने का प्रयास किया लेकिन वह कहीं नजर नहीं आया।  

इस दल ने रेस्क्यू बोट की सहायता से दीपक सदाफले के अलावा मयूर सलेदार, ऋषिकेश राखोंडे, अंकुश सदाफले, गोकूल तायडे, आकाश बगाडे, संकेत देशमुख शामिल थे। इस दल ने खोह की गहराई में 20 फीट तक घुसकर शव खोजने का प्रयास किया। पानी के भीतर लगातार प्रयास के बाद खोह के तलहटी में कीचड़ में फंसा हुआ अभिषेक का शव दीपक सदाफले ने खोजकर निकाला। इस दौरान पटवारी सुनील कल्ले, तहसीलदार अरखराव, जिला आपदा व्यवस्थापन अधिकारी संदीप साबले, खदान के पुलिस निरीक्षक सनस तथा दमकल की टीम उपस्थित थी। 

बैल धोना पड़ा युवक को महंगा
अकोला तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सांगलुद के युवक को समीप से बहने वाली नदी में बैल ले जाकर धोना महंगा पड़ा है। जानकारी के अनुसार ग्राम सांगलुद के समीप से बहने वाली नदी में सायंकाल 4 बजे बैल को धोने के लिए बीस वर्षीय प्रतीक वाहुरवाघ नामक युवक ले गया था। बारिश की वजह से नदी में जलस्तर काफी अधिक था बैल धोते समय पानी की गहराई का अंदाज न लगा पाने से वह नदी के कीचड़ में फंस गया तथा तेज बहाव में आकर डूब गया। फिलहाल इस युवक का शव नहीं बरामद हुआ है। 

सेल्फी ने ली जान
दानापुर | विगत शनिवार को तेल्हारा तहसील अंतर्गत आने वाले वारी भैरवगड़ परिसर में दोपहर अपने मोबाईल में जलराशि के साथ सेल्फी लेने के प्रयास में 24 वर्षीय गृहरक्षक दल के जवान की गहरे पानी में डूबने से मौत हुई थी। रविवार देर शाम उसका शव दानापुर के नदी पात्र में पाया गया है। पड़ताल के बाद उसकी पहचान बुलढाणा जिले के जलगांव जामोद तहसील अंतर्गत ग्राम खांडवी निवासी अनिल रामकृष्ण सरोकार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार खांडवी निवासी अनिल सरोकार शनिवार 21  अगस्त को सेल्फी निकालने के लिए नदी के पानी में उतरा इस दौरान उसका संतुलन बिगडने से वह नदी के पात्र में जा गिरा तथा तेज बहाव में बह गया।

विगत चार दिन से हनुमान सागर बांध के दो तथा चार फाटक बारी बारी से खोले जाने के कारण वान नदी पूरे शबाब पर बह रही थी। पानी का बहाव तेज होने के कारण वह जिस जगह डूबा वहां से बह गया तथा नदी पात्र में उसका शव दूसरे दिन वारखेड़ निवासी किसान राजू पांडुरंग म्हसाये को दिखाई दिया। जिसकी जानकारी उन्होंने हिवरखेड़ पुलिस को दी। जबकि शनिवार को ही मृतक के परिजनों ने सोनाला पुलिस थाने में युवक के पानी में डूबने की शिकायत दी थी। शव मिलने की जानकारी के बाद हिवरखेड़ के पुलिस निरीक्षक धीरज चव्हाण, हेका सुरवाड़े, प्रफुल पवार, प्रवीण गवली, पुलिस पाटील संतोष माकोडे ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्ट मार्टेंम के लिए रवाना करवाया। 
 

Created On :   25 Aug 2021 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story