- Home
- /
- लूट की वारदात को अंजाम देने चोरी की...
लूट की वारदात को अंजाम देने चोरी की एएसआई की पिस्टल व कारतूस, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। यहां पिछले दिनों तीन बदमाशों ने एक एएसआई की पिस्टल एवं कारतूस चोरी कर ली थी। बदमाशों का इरादा इस पिस्टल से हाइवे पर लूट की वारदात का था । इस संबंध में बताया गया है कि विगत दिनों चुनाव ड्यूटी के बाद घर लौटते समय रक्षित केन्द्र बालाघाट में पदस्थ एएसआई अम्मीलाल चौधरी घर जाते समय भटेरा पेट्रोल पंप के पास चक्कर खाकर गिर गया था। बाद में तीन लड़कों ने मदद के बहाने एएसआई को घर छोड़ते समय उसकी पहनी वर्दी के पोच में रखी 9 एमएम की पिस्टल और 10 कारतूस चुरा लिये थे। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रारंभ की। जिसमें चार दिन बाद तीन आरोपियों को पुलिसकर्मी की सर्विस पिस्टल और कारतूस चोरी मामले में लूट की योजना को अंजाम देते समय पकड़ा है। जिनके पास से पुलिस ने 9 एमएम की सर्विस पिस्टल और 10 कारतूस सुरक्षित बरामद कर लिए है। इस मामले में पुलिस ने भटेरा निवासी 22 वर्षीय रूपेश पिता विजय मोहारे और 19 वर्षीय राजकुमार उर्फ अजगर पिता पुसुलाल नगपुरे के साथ एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ने किया दल जांच दल का गठन
वर्दी पहने पुलिसकर्मी के पोच से पिस्टल और कारतूस की चोरी ने पुलिस के होश उड़ा दिये थे। नक्सली क्षेत्र में पुलिसकर्मी के पास से सर्विस पिस्टल और कारतूस की चोरी ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दी थी। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने एडीएसपी आकाश भूरिया के नेतृत्व में विशेष जांच दल गठित किया था। जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र के यादव में मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्रसिंह ठाकुर और कोतवाली पुलिस की टीम ने पतासाजी के बाद तीन संदिग्धो को पकड़ा। जिसमें एक अपचारी बालक भी शामिल था। जिनके पास से पुलिस ने चोरी गई पिस्टल, 10 कारतूस, घटना में प्रयुक्त की गई मोटर सायकिल बरामद की। पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मी से चुराई गई पिस्टल और कारतूस का उपयोग आरोपी डेंजर रोड में लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
Created On :   4 May 2019 1:04 PM IST