खूंटी में हथियारों के साथ तीन नक्सली गिरफ्तार, एक महीने में दस पकड़े गये

Three naxalites arrested with weapons in Khunti, ten were caught in a month
खूंटी में हथियारों के साथ तीन नक्सली गिरफ्तार, एक महीने में दस पकड़े गये
रांची खूंटी में हथियारों के साथ तीन नक्सली गिरफ्तार, एक महीने में दस पकड़े गये
हाईलाइट
  • अमरू पूर्ति इलाके में दहशत का पर्याय बना हुआ था

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के खूंटी जिले की पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई)के तीन हार्डकोर नक्सलियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो पिस्टल और कारतूस सहित कई कागजात बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार नक्सलियों में ललित तोपनो, अलबर्ट तोपनो और नीरज लुगून शामिल हैं। ये तीनों खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

तोरपा के एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि ये तीनों तोरपा थाना क्षेत्र के बडरू टोली से सरना टोली के बीच निमार्णाधीन मकान के पास बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे। सूचना मिलते ही बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ने छापामारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं।

इस महीने खूंटी जिले की पुलिस ने अब तक दस नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को पीएलएफआई के ही कुख्यात नक्सली अमरु पूर्ति को गिरफ्तार किया था। अमरू पूर्ति इलाके में दहशत का पर्याय बना हुआ था। उसपर चार लोगों की हत्या का इल्जाम है। इसके अलावा लूट और बलात्कार समेत कुल आठ मामलों में आरोपी थी। पिछले कई वर्षो से फरार अमरू की लंबे समय से तलाश चल रही थी।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   21 Jun 2022 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story