- Home
- /
- बैनर लगाते तीन नक्सली समर्थक...
बैनर लगाते तीन नक्सली समर्थक गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। प्रतिवर्ष नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक कि कालावधि में शहीद सप्ताह मनाते हंै। इस सप्ताह के दौरान बाजारपेठ व यातायात व्यवस्था बंद रखने का आह्वान किया जाता है। इस कालावधि में नक्सल जगह-जगह पर बैनर और पोस्टर लगाकर दुर्गम क्षेत्र में दहशत फैलाने का कार्य करते हैं। इस पार्श्वभूमि पर गड़चिरोली पुलिस दल को मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर तीन नक्सली समर्थक कमलापुर परिसर में रात के समय नक्सली बैनर लगाते पाये गये। पुलिस ने तीनों नक्सली को घटनास्थल से गिरफ्तार किया। ऐसी जानकारी है किंतु पुलिस की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई अधिकृत जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
नक्सली शहीद सप्ताह के पहले दिन रही शांति
नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त की कालावधि में शहीद सप्ताह मनाते हंै। इस कालावधि में नक्सली ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र में मृत नक्सलियों के नाम से शहीद स्मारक तैयार कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पण करते हैं। साथ ही जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगाकर दुर्गम क्षेत्र में दहशत फैलाने का कार्य करते हंै। नक्सलियों का यह शहीद सप्ताह गुरुवार 28 जुलाई से आरंभ होकर सप्ताह के पहला दिवस शांतिपूर्वक रहा। नक्सली सप्ताह के मद्देनजर गड़चिरोली जिले के कोरची तहसील में बंद का असर दिखाई दिए। गुरुवार को कोरची शहर की सभी दुकानें बंद रखी गईं थीं। वहीं धानोरा तहसील के मुरूमगांव में भी बंद का असर दिखाई दिया।
Created On :   29 July 2022 2:42 PM IST