सॉफ्टवेयर डेवलपर के तीन लैपटॉप चोरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर । दो स्थानों पर हुईं चोरी की अलग-अलग घटनाओं में सॉफ्टवेयर डेवलपराें के फ्लैट से लैपटॉप और मोबाइल उड़ा दिए गए, वहीं एक व्यक्ति के मकान से नकदी और आभूषणों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटनाओं को प्रताप नगर और वाठोडा थाने में गुरुवार को दर्ज िकया गया। अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं िमला है।
दरवाजा खुला रखकर जिम चले गए : मूलत: मध्य प्रदेश वर्तमान में त्रिमूर्ति नगर स्थित श्रेयस साईं अपार्टमेंट निवासी पलाश राजेश शिंगणे (22) और उसके िमत्र सक्षम बड़कुल, अभिषेक अग्रवाल व अन्य दो लोग िकसी कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं। गुरुवार को सुबह 7.15 बजे पलाश, सक्षम और अभिषेक जिम गए थे और अन्य दो िमत्र फ्लैट में सोए हुए थे। िकसी ने फ्लैट का दरवाजा पाकर तीन लैपटॉप, मोबाइल और चार्जर, ऐसा कुल 1 लाख 57 हजार रुपए का माल चुरा लिया।
परिवार अकोला गया था
वाठोडा स्थित शारदा नगर निवासी विशाल दिलीप संखे (34) के ससुर बीमार होने के कारण वह उन्हें देखने के िलए परिवार के साथ अकोला गया था। 28 फरवरी से 1 मार्च के बीच में िकसी ने ताला तोड़कर मकान में प्रवेश िकया और 15 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण, ऐसा कुल 70 हजार रुपए का माल चुरा लिया। प्रकरण दर्ज िकए गए हैं। आरोपियों की खोजबीन जारी है।
Created On :   4 March 2023 3:00 PM IST