यूपी के सहारनपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन की मौत

Three killed due to high tension line in UPs Saharanpur
यूपी के सहारनपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन की मौत
उत्तर प्रदेश यूपी के सहारनपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन की मौत

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले मे पेड़ काटने के दौरान बिजली के हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतको कि पहचान सद्दाम (32), नौशाद (30), अजय (30) फतेहपुर ढोला गांव निवासी के रूप में हुई।

रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव मदनूकी में शनिवार सुबह एक किसान के खेत में पापुलर के पेड़ काटने आए चार मजदूर पेड़ के पास से गुजरे 11 हजार वोल्ट वाले हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। जिसमें तीन लोगों की करंट लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया।

डीएसपी अरविंद सिंह पुंडीर ने बताया कि पेड़ काटने के दौरान 11 हजार वोल्ट वाले हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से सद्दाम, नौशाद ,अजय की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि आरिफ गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा गया।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   10 Sept 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story