- Home
- /
- पातानील के तीन हाथी भेजे गए गुजरात
पातानील के तीन हाथी भेजे गए गुजरात
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। पिछले चार दिनों से पातानील के हाथियों को पुन: गुजरात के जामनगर में स्थानांतरण करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीन वाहनों से पातानील के तीन हाथियों को गुजरात के लिए भेजा गया है। इससे जिलावासियों में नाराजगी व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि गड़चिरोली जिले के अहेरी तहसील के कमलापुर में राज्य का एकमात्र सरकारी हाथी कैम्प है। इसके अलावा इसी तहसील के पातानील में वनविभाग का हाथी कैम्प है। इन हाथियों को देखने के लिये जिले समेत बारह जिलों में बड़े पैमाने पर पर्यटक आते हैं। ऐसे में कुछ माह पहले कमलापुर और पातानील के हाथियों को गुजरात के जामनगर स्थित स्थानांतरण करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। लेकिन जिले के हाथियों का स्थानांतरण करने का जिलावासियों ने तीव्र विरोध किया है। वहीं सामाजिक व राजनितिक दलों में आंदोलन कर विरोध किया था। इसके बाद यह मामला कुछ दिनों तक शांत हो गया था। लेकिन पिछले चार दिनों से पातानील के हाथियों को पुन: गुजरात के जामनगर में स्थानांतरण करने से नाराजगी व्याप्त है।
Created On :   3 Sept 2022 5:58 PM IST