चेन्नई में भारी बारिश के कारण तीन लोगों की मौत

Tamil Nadu Rains: Three dead due to heavy rains in Chennai
चेन्नई में भारी बारिश के कारण तीन लोगों की मौत
4 सबवे बंद चेन्नई में भारी बारिश के कारण तीन लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। चेन्नई में भारी बारिश के कारण गुरुवार को बिजली का करंट लगने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 सबवे बंद कर दिए गए। चेन्नई शहर की तकरीबन 100 सड़कों पर पानी भर गया और ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के अधिकारी और कर्मचारी शहर में जलभराव को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं।

तमिलनाडु के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री के.के.एस.एस.आर रामचंद्रन ने मीडिया को बताया कि शहर की 106 सड़कों पर पानी भर गया है। बारिश रुकने के बाद जलभराव साफ हो जाएगा।

मंत्री ने कहा कि चेन्नई के आसपास के टैंकों और जलाशयों की निगरानी की जा रही है और अगर जरूरी हुआ तो उन्हें सुरक्षा के लिए खोला जाएगा।

रामचंद्रन ने कहा कि नंदनम, वडापलानी और एम.आर.सी. चेन्नई शहर में भारी बारिश हुई है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि नुंगमबक्कम में 30 दिसंबर को दिन में 12 सेंटीमीटर और नंदनम में 8 सेंटीमीटर बारिश हुई।

आईएमडी के उप महानिदेशक एस. बालचंद्रन ने मीडिया से कहा, निचले स्तरों पर पूर्वी हवाओं और ऊपरी स्तर पर पछुआ हवाओं के मिलने से शहर में बारिश शुरू हुई है। शहर में बारिश 3 जनवरी तक जारी रहेगी।

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु के कई तटीय इलाकों में बारिश और हवाएं चलेंगी।

एरिया साइक्लोन वार्निग सेंटर के निदेशक एन. पुवियारासन ने मीडिया से कहा, चेन्नई तट पर पूर्वी ट्रफ के अप्रत्याशित तेज गति से गुरुवार को शहर में तेज बारिश हुई है। इतनी तेज बारिश का अनुमान लगाना नामुमकिन था।

 

आईएएनएस

Created On :   31 Dec 2021 8:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story