बीड में कल से तीन दिनों का सक़्त लाॅकडाउन

Three days of strong lockdown from yesterday in Beed
बीड में कल से तीन दिनों का सक़्त लाॅकडाउन
बीड में कल से तीन दिनों का सक़्त लाॅकडाउन

डिजिटल डेस्क, बीड ।  बीड जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ।   दिनोंदिन बिगड़ रहे हालात पर काबू पाने के लिए बीड जिला आधिकारी रविंद्र जगताप ने तीन दिन के सख्त लॉकडाउन की घोषणा की है।  बुधवार, गुरूवार व शुक्रवार को  केवल चिकित्सा  सेवा और अत्यावश्यक सुविधाएं ही शुरू रहने की जानकारी उन्होंने दी है। इस दौरान पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे। साथ   सुबह 7 से 11 बजे तक दूध बेचा जा सकता है!   पूरे दिन में घरेलू गैस बेची जा सकती है! बैंक के आंतरिक मामले और सरकारी विभागों में लेन-देन  सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक खुले रहेंगे ।  किराना स्टोर शनिवार और रविवार को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुले रहेंगे इस दौरान मटन-चिकन की दुकानें भी खुली रह सकेगी।  इन तीन दिनों तक शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक केवल ठेले से ही फल बेचे जा सकते हैं।

Created On :   4 May 2021 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story