- Home
- /
- बीड में कल से तीन दिनों का सक़्त...
बीड में कल से तीन दिनों का सक़्त लाॅकडाउन
डिजिटल डेस्क, बीड । बीड जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । दिनोंदिन बिगड़ रहे हालात पर काबू पाने के लिए बीड जिला आधिकारी रविंद्र जगताप ने तीन दिन के सख्त लॉकडाउन की घोषणा की है। बुधवार, गुरूवार व शुक्रवार को केवल चिकित्सा सेवा और अत्यावश्यक सुविधाएं ही शुरू रहने की जानकारी उन्होंने दी है। इस दौरान पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे। साथ सुबह 7 से 11 बजे तक दूध बेचा जा सकता है! पूरे दिन में घरेलू गैस बेची जा सकती है! बैंक के आंतरिक मामले और सरकारी विभागों में लेन-देन सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक खुले रहेंगे । किराना स्टोर शनिवार और रविवार को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुले रहेंगे इस दौरान मटन-चिकन की दुकानें भी खुली रह सकेगी। इन तीन दिनों तक शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक केवल ठेले से ही फल बेचे जा सकते हैं।
Created On :   4 May 2021 4:26 PM IST