हायर सेकण्डरी बोर्ड 12वीं अंग्रेजी की परीक्षा में दर्ज किए गए तीन नकल प्रकरण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षायें जिले में आरंभ हो चुकी है जिले मेें शान्तिपूर्ण परीक्षा के आयोजन एवं नकल पर प्रभावी तरीके अंकुश लगाने के लिए शिक्षा विभाग के टीमों के अलावा कलेक्टर द्वारा नियुक्त राजस्व अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों द्वारा परीक्षाओं का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। बोर्ड के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार आज 4 मार्च को हायर सेकण्डरी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारणी के अनुसार अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र की परीक्षा आयोजित की गई। कन्ट्रोल रूम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अंग्रेजी विषय की परीक्षा में कुल 9765 परीक्षार्थियों में से ९६२० उपस्थित तथा 185 छात्र-छात्रायें अनुपस्थित रहे। नियमित श्रेणी के कुल 9537 परीक्षार्थियों मेंं से 9612 सम्मलित एवं 126 अनुपस्थित रहे। कुल 224 स्वाध्यायी परीक्षार्थियों में से 206 उपस्थित तथा 19 अनुपस्थित रहे।
अंग्रेजी विषय के आज आयोजित प्रश्न पत्र में अनुचित साधनों का उपयोग पाए जाने पर 03 परीक्षार्थियों के विरूद्ध निरीक्षणकर्ताओं द्वारा नकल प्रकरण दर्ज करते हुए की कार्यवाही की गई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोरा में शिक्षा विभाग के उडन दस्ता दल क्रमांक 01 द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा के नेतृत्व मेंं निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के दौरान 01 परीक्षार्थी के अनुचित सामग्री का उपयोग करते पाए जाने पर नकल प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही की गई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगरौड में निरीक्षण करने के दौरान केन्द्राध्यक्ष द्वारा 01 परीक्षार्थी के विरूद्ध नकल प्रकरण दर्ज किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरी में संयुक्त संचालक शिक्षा सागर संभाग के साथ उडन दस्ता दल में शामिल प्रवीण जैन उपसंचालक श्री फिलिप द्वारा निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के दौरान 01 परीक्षार्थी के विरूद्ध नकल प्रकरण दर्ज किए जाने कार्यवाही की गई है।
अधिकारियों एवं टीमों ने इन केन्द्रों का किया निरीक्षण
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि आज ०४ मार्च को १२वीं अंग्रेजी विषय प्रश्न पत्र की परीक्षा का निरीक्षण परीक्षा केन्द्रों में पहुंचे अधिकारियों एवं दलों द्वारा किया गया। जिसमें पहाडीखेरा स्कूल का एसडीएम पन्ना, मॉडल स्कूल पन्ना का बीईओ दल पन्ना, सिमरिया केन्द्रा का डीईओ दल क्रमांक 2 एवं बीईओ, कुवंरपुर का डीईओ दल क्रमांक २ एवं बीईओ कल्दा का बीआरसी पवई, मोहन्द्र का डीईओ दल क्रमांक 2, सुनवानीकला का सीईओ पवई डीईओ दल क्रमांक २ तहसीलदार, बीईओ, खोरा का डीईओ दल 01 एवं सीईओ जनपद अजयगढ, धरमपुर हरदी एवं बालक अजयगढ का डीईओ दल 01 एवं बीईओ दल अजयगढ द्वारा, नरदहा का डीईओ दल क्रमांक 1 द्वारा, बालक अमानगंज का तहसीलदार,डीईओ दल 01 एवं बीईओ दल द्वारा गुनौर का तहसीलदार एवं बीईओ दल,द्वारी का बीईओ दल, शाहनगर का बीईओ दल एवं मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का डीईओ दल 2 एवं बगरौड का संयुक्त संचालक का सागर उडन दस्त दल द्वारा निरीक्षण किया गया।
Created On :   4 March 2023 8:47 PM IST