- Home
- /
- बीड़ में विषबाधा से तीन बच्चों की...
बीड़ में विषबाधा से तीन बच्चों की मौत, मां ही हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क, बीड़। बीड़ के अंबाजोगाई तहसील में शनिवार को बागझरी गांव में एक ही परिवार के 4 सदस्यों को विषबाधा होने से परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, चारों ने शुक्रवार रात का बासा खाना शनिवार की सुबह खाने से यह विषबाधा हुई है। मृतकों में दो बच्चियां व एक बच्चा शामिल है। जानकारी के मुताबिक बीड़ में अंबाजोगाई के बागझरी गांव में काशीनाथ धारासुरे परिवार रहता है। भाग्यश्री काशीनाथ धारासुरे ने शुक्रवार रात बना खाना शनिवार की सुबह बेटी श्रावणी काशीनाथ धारासुरे (4), साधना काशीनाथ धारासुरे (5) तथा बेटा नारायण काशीनाथ धारासुरे (8) को खाने के लिए दिया था। यह खाना खाने के कुछ देर बाद ही साधना और श्रावणी को उल्टियां होने लगी और दोनों बच्चियां बेहोश हो गई। इसके साथ ही नारायण और बच्चों की मां भाग्यश्री भी लगातार उल्टियां कर रही थी। चारों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने साधना ओर श्रावणी को मृत घोषित कर दिया और नारायण तथा भाग्यश्री का इलाज शुरू किया। इसी बीच नारायण ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि मां भाग्यश्री की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। तीनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Created On :   26 Feb 2022 7:32 PM IST