29 लाख के माल समेत तीन मवेशी तस्कर गिरफ्तार

Three cattle smugglers arrested with goods worth 29 lakhs
29 लाख के माल समेत तीन मवेशी तस्कर गिरफ्तार
चंद्रपुर 29 लाख के माल समेत तीन मवेशी तस्कर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा दो अलग-अलग स्थानों पर की गई कार्रवाई में 29 लाख का माल जब्त कर 3 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई 22 दिसंबर की रात कोरपना तहसील के गडचांदूर थाना अंतर्गत बेलमपुर में और बल्लारपुर तहसील के कोठारी थाना अंतर्गत की है।  22 दिसंबर की रात गडचांदुर पुलिस को सूचना मिली थी कि पड़ोसी तेलंगाना राज्य के बूचड़खाने मवेशियों को ले जाया जा रहा है। इस आधार पर पुलिस ने बेलमपुर रोड पर नाकाबंदी की। कुछ देर बाद ही आयशर टेम्पो क्रमांक एमएच 27 बीएक्स 5838 में 7  बैल व बोलेरो वाहन क्रमांक एमएच 34 बीजी 9726 में 4 ऐसे कुल 16 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त कर गडचांदुर पुलिस ने चारगांव बु. तहसील वरोरा निवासी प्रकाश रामकृष्ण हिवरे (48), रमेश महादेव गजभिये (54) और गडचांदुर निवासी इरफान गुफरान खान (32) को गिरफ्तार किया। 
पूछताछ के बाद आरोपियों ने बताया कि मवेशियों को तेलंगाना ले जा रहे थे।
दूसरी कार्रवाई में कोठारी पुलिस ने तोहोगांव मार्ग पर नाकाबंदी कर 35 जानवरों के साथ कुल 13.50 लाख का माल जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एपीआई तुषार चैहान के नेतृत्व में की है। गडचांदुर में गौ तस्करों पर की गई कार्रवाई एसपी रवींद्रसिंग परदेशी, अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, एसडीपीओ सुशीलकुमार नायक के मार्गदर्शन में गडचांदुर के थानेदार सत्यजीत आमले के नेतृत्व में पीएसआई प्रमोद शिंदे, गोरक्षनाथ नागलोथ, पुलिस कर्मचारी प्रशांत येडे, महेश चौहान, खंडू मुंडकर, व्यंकटेश भटलाडे ने की है।
 

Created On :   24 Dec 2022 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story