कोयला तस्कर शेखू के भाई की हत्या करने वाले तीन गिरफ्तार

Three arrested for killing coal smuggler Shekhus brother
कोयला तस्कर शेखू के भाई की हत्या करने वाले तीन गिरफ्तार
कार्रवाई कोयला तस्कर शेखू के भाई की हत्या करने वाले तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शंकर नगर चौक में भारत पेट्रोल पंप पर रांग साइड से आ रहे ऑटो को कार की टक्कर लगने पर उपजे विवाद में ऑटो में सवार आरोपियों ने सरोज उर्फ सोनू इजाज खान (40), उत्थान नगर, गोरेवाड़ा रोड निवासी की गट्टू से हत्या कर दी। हत्या के आरोप में बजाज नगर पुलिस ने आरोपी ऋषभ वानखेड़े, काछीपुरा, आकाश मसराम और अक्षय मडावी, फुटाला बस्ती निवासी को गिरफ्तार किया है। मृतक सोनू खान शहर के गैंगस्टर व मकोका का आरोपी शेखू उर्फ गुलनवाज एजाज खान का भाई है। 

शिकायतकर्ता सांसद के भतीजे से भी की थी लूटपाट
पेट्रोल पंप पर कुछ ही दूरी पर दोपहिया वाहन में अनिल धानोरकर (20), सोनेगांव तालाब परिसर निवासी पेट्रोल भरवा रहा था। आरोपियों ने हत्याकांड में शिकायतकर्ता अनिल के साथ धक्का-मुक्की कर उसके गले से साेने की चेन छीन ली थी। अनिल चंद्रपुर के सांसद बालू धानोरकर का भतीजा है। आरोपी पंप के भीतर घुसकर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उठा  ले गए थे। 

हत्या गैंगवार का हिस्सा 
शेखू कोयला तस्करी में भी लिप्त रहा है। उसके चंद्रपुर से भी तार जुड़े रहे हैं। सोनू की हत्या को भी गैंगवार का हिस्सा माना जा रहा है। सोनू की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई। इस हत्याकांड को हिरनवार गैंग के साथ मिलकर अंजाम दिया गया। फरार आरोपी सूरज हिरणवार की तलाश पुलिस कर रही है। इस मामले में सुपारी देकर घटना अंजाम देने जाने की  दिशा में भी पुलिस जांच कर रही है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को बजाज नगर पुलिस शुक्रवार को न्यायालय में पेश करेगी। यह जानकारी वरिष्ठ निरीक्षक शुभांगी देशमुख ने दी है।  आरोपी आकाश मसराम आपराधिक छवि का है।  
पहले विवाद किया : पेट्रोल पंप पर आ रही कार की ऑटो को टक्कर लगने पर विवाद शुरू हुआ। पश्चात ऑटाे में सवार गिरफ्तार तीनों आरोपी और उनके साथियों ने कार चालक सरोज उर्फ सोनू पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।  

शेखू को एटीएस ने दबोचा था : शेखू का नाम हथियार तस्कर और  शराब और कोयले तस्करी से भी जुड़ा रहा है। यह शार्प शूटर भी रहा है। इसे नागपुर-वर्धा रोड पर सहारा सिटी से नागपुर की एटीएस ने दबोचा था। शेखू की गिरफ्तारी से  कोयला माफिया, शराब और हथियार तस्करों के गिरोह में खलबली मच गई थी। शेखू, बिहार और उत्तर प्रदेश से पिस्तौल और गोलियां लाकर नागपुर व चंद्रपुर में कुछ बदमाशों को बेचता था। 
 
इसी चौक में शेखू गैंग ने की थी भाजपा नेता की हत्या : सूत्रों के अनुसार करीब 9 साल पहले  वर्ष 2013 में शंकर नगर चौक में इसी पेट्रोल पंप के दूसरे छोर पर शेखू खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर भाजपा पदाधिकारी हेमंत दियेवार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में यह बात भी सामने आ रही है कि, सोनू का पीछा किया जा रहा था और मौका मिलते ही घटना को ठीक उसी चौक में अंजाम दिया गया, जहां शेखू गैंग ने हेमंत िदयेवार की गोली मारकर हत्या की थी। उस समय एक प्रॉपर्टी को लेकर विवाद शुरू था। 

Created On :   15 July 2022 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story